- शैली ओबेरॉय का एलान अगले सप्ताह 5000 एमसीडी कर्मचारियों की नौकरी होगी पक्की

शैली ओबेरॉय का एलान अगले सप्ताह 5000 एमसीडी कर्मचारियों की नौकरी होगी पक्की

नई दिल्ली । दिल्ली नगर निगम  की मेयर और सत्ताधारी पार्टी की नेता शैली ओबेरॉय ने वाल्मिकी जयंती के अवसर पर बड़ी घोषणा की। उन्होंने इस मौके पर वाल्मिकी समुदाय के लोगों से कहा कि अगले सप्ताह एमसीडी में वर्षों से अस्थायी रूप से कार्यरत कर्मचारियों की नौकरी को केरजीवाल  सरकार पक्की करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि यह आप सरकार की ओर से वाल्मिकी समुदाय के लोगों के दिवाली से पहले किसी तोहफे से कम नहीं है।
Delhi Government Released Rs 117 Crore To MCD, Shelly Oberoi Said  -'Corporation's Hospitals Health Centers Be Rejuvenated' | MCD News: दिल्ली  सरकार ने एमसीडी को जारी किया 117 करोड़, शैली ओबेरॉय बोलीं- '


 डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि महर्षि वाल्मिकी जयंती के अवसर पर वाल्मिकी समाज के लोगों को शुभकामनाएं देना चाहती हूं। आने वाले सप्ताह में हम नगर निगम के 5000 कर्मचारियों को स्थायी कर देंगे। दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने शनिवार को कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) अगले सप्ताह 5,000 संविदा सफाई कर्मचारियों को स्थायी कर देगा। ये बात मेयर ने  रोहिणी सेक्टर 23 में सड़कों और नालियों के निर्माण की कुछ विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत में कही। एक आधिकारिक बयान में ओबेरॉय के हवाले से कहा गया कि एमसीडी की रोहिणी में पॉलीक्लिनिक और मोहल्ला क्लीनिक बनाने की योजना है। 

ये भी जानिए...........
कौन हैं AAP की शैली ओबेरॉय? MCD में 15 साल से काबिज BJP को किया बाहर - who  is shelly oberoi become delhi mayor aap candidate mcd ntc - AajTak
बता दें कि मेयर शैली आबेरॉय ने 27 अक्टूबर को दिल्ली नगर निगम सदन की बैठक बुलाई थी, जिसे उन्होंने अचानक स्थगित कर दिया था। इसके पीछे की वजह यह है कि बीजेपी ने ​नियमों का पालन किए बगैर एमसीडी में हजारों कर्मचारियों को पक्का करने का विरोध किया था। बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आरोप लगाया था कि दिल्ली सरकार नियमों को पालन किए बगैर कर्मचारियों का पक्का कर रही है, जिसे अवैध माना जाएगा। साथ ही ये भी कहा था कि बिना एजेंडा जारी किए एमसीडी सदन का सत्र बुलाना भी गैर कानूनी है। शायद इस बात को ध्यान में रखते हुए एमसीडी मेयर ने सदन के सत्र को 27 अक्टूबर को स्थगित कर दिया था। 
Shelly Oberoi: कौन हैं शैली ओबेरॉय जिन्हें AAP ने मेयर के पद के लिए किया  नॉमिनेट...कई पुरस्कारों से हो चुकी हैं सम्मानित - who is shelly oberoi aap  nominee mayor candidate -Shelly Oberoi: कौन हैं शैली ओबेरॉय जिन्हें AAP ने मेयर के पद के लिए किया  नॉमिनेट...कई पुरस्कारों से हो चुकी हैं सम्मानित - who is shelly oberoi aap  nominee mayor candidate -

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag