-
स्वास्थ्य शिविर लगाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
किशोरी पब्लिक स्कूल में पहुंचे जिला पंचायत सीईओ
भिण्ड। कम मतदान का दंश भिण्ड जैसी वीरों की भूमि पर कलंक है, हम सबको मिलकर इसे मिटाना है। स्वास्थ्य शिविर के अवसर पर हम जहां एक ओर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें वहीं भिण्ड के स्वास्थ्य को भी सुधारें इसमें सबसे पहले मतदान पर्व पर अपनी और परिवार की जिम्मेदारी निभाएं। इस अवसर पर स्वीप यूथ आइकॉन खेल प्रशिक्षक एवं मोटीवेटर राधेगोपाल यादव और स्कूल स्टाफ सहित समस्त बच्चे मौजूद थे। किशोरी पब्लिक स्कूल परिसर में बोलते हुए जिला पंचायत सीईओ मनोज कुमार सरियाम ने कहा कि भिण्ड वीरों की भूमि है, यहां के लोग जब संकल्पित होते हैं तो सकारात्मक परिणाम मिलते हैं चाहे वह लिंगानुपात का क्षेत्र हो या नकल रोको अभियान सब में भिण्ड ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है। इस अवसर पर स्वीप यूथ आइकॉन खेल प्रशिक्षक एवं मोटीवेटर राधेगोपाल यादव ने कहा भिण्ड जिला उत्साही युवाओं का जिला है, यहां जो बच्चा जिस कार्य मन में ठान लेता है फिर हर हाल में करता है इसलिए हर क्षेत्र में ऊर्जावान बच्चों ने आगे निकल करके भिंड का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा बच्चे भविष्य की नीव हैं और समय समय पर इन्होंने अपनी उपयोगिता सिद्ध की है। अब समय आ गया है कि बच्चे अपनी भूमिका का निर्वहन करें और भिण्ड को कम मतदान के दाग से मुक्ति दिलाएं। आज इस स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से मतदान जागरूकता भी लाना है। कार्यक्रम का संचालन सोनपाल यादव प्रिंसिपल ने किया एवं आभार प्रदर्शन राधेगोपाल यादव ने किया।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!