- गाजियाबाद में सात वर्षीय बच्ची ने अस्पताल में तोड़ा दम स्वास्थ्य विभाग छिपा रहा मौत के आंकड़े

गाजियाबाद में सात वर्षीय बच्ची ने अस्पताल में तोड़ा दम स्वास्थ्य विभाग छिपा रहा मौत के आंकड़े

गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुखार और डेंगू कहर बरपा रहा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डेंगू के केस और होने वाली मौतों पर पर्दा डालने में लगे हुए हैं। खास बात यह है कि प्राइवेट अस्पतालों में होने वाली बुखार और डेंगू की मौत पोर्टल पर दर्ज नहीं हो रही है। इसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की भी मिलीभगत बताई गई है। रविवार को सात वर्षीय नायरा की उपचार के दौरान मौत हो गई। छिजारसी के रहने वाले सतीश ने तीन दिन पहले संतोष अस्पताल में बुखार आने पर नायरा को भर्ती कराया था।
डेंगू का कहर: गाजियाबाद में सात वर्षीय बच्ची ने अस्पताल में तोड़ा दम; स्वास्थ्य  विभाग छिपा रहा मौत के आंकड़े - 7 year girl child death due to dengue in  Santosh hospital
ये भी जानिए..................
डेंगू का कहर: गाजियाबाद में सात वर्षीय बच्ची ने अस्पताल में तोड़ा दम; स्वास्थ्य  विभाग छिपा रहा मौत के आंकड़े - 7 year girl child death due to dengue in  Santosh hospital
डेंगू का कहर: गाजियाबाद में सात वर्षीय बच्ची ने अस्पताल में तोड़ा दम; स्वास्थ्य  विभाग छिपा रहा मौत के आंकड़े - 7 year girl child death due to dengue in  Santosh hospital
 जांच के बाद डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। शनिवार देर रात को नायरा की हालत खराब होने के बाद उसे आईसीयू में ले जाया गया और ऑक्सीजन भी दिया गया, लेकिन रविवार सुबह को नायरा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। नायरा का इलाज डॉक्टर दीपिका कर रही थी। पता चला है कि डेंगू से हुई इस मौत को संतोष हॉस्पिटल द्वारा होटल पर दर्ज नहीं किया, जबकि शासन के साथ ही सीएमओ के सख्त निर्देश है कि अस्पतालों में होने वाली मौत को प्रतिदिन पोर्टल पर अपडेट जरूर किया जाए।
डेंगू का कहर: गाजियाबाद में सात वर्षीय बच्ची ने अस्पताल में तोड़ा दम; स्वास्थ्य  विभाग छिपा रहा मौत के आंकड़े - 7 year girl child death due to dengue in  Santosh hospital

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag