- पूर्व सीएम राजे ने राहुल-प्रियंका पर जमकर साधा निशाना

पूर्व सीएम राजे ने राहुल-प्रियंका पर जमकर साधा निशाना

राजे बोली इनसे सावधान रहने की है जरूरत
जयपुर । पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर जमकर हमला बोला. राजे ने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रियंका और उनके भाई जब भी आते हैं कुछ भी बोलकर चले जाते हैं, जरूरी नहीं है कि ये जो कहें उसे पूरा करे पूर्व सीएम ने खुद की सरकार में जयपुर के विकास के लिए किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए भाजपा की सरकार आने का दावा किया मरूधरा के महासमर में कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशियों की सूची आना बाकी है, लेकिन जिनको टिकट मिल चुका है उन्होंने प्रचार शुरू कर दिया है इसके लिए चुनाव प्रचार कार्यालय खोले जा रहे है। 

Why sacrifice Priyanka gandhi for Rahul gandhi BJP said both are not like  common brothers and sisters - India Hindi News - किस रणनीति से राहुल और  प्रियंका में अनबन बता रही

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को जमकर आड़े हाथ लिया. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले प्रियंका गांधी आई थी उन्होंने कहा था कि साल में महिलाओं को 10 हजार देंगे, जबकि हमारी नारी शक्ति योजना भामाशाह को आगे बढ़ाते तो सरकारी योजना में सीधे महिलाओं को बढ़ी हुई राशि मिल जाती हैं, लेकिन वो नहीं करेंगे. इसके बाद राजे ने कहा कि ये दोनों जब भी आते हैं जनता को कुछ कह कर चले जाते हैं, यह जरूरी नहीं है यह जो कहें उसे पूरा करे, इनसे सावधान रहने की जरूरत है. इससे पहले भी किसानों को वादा किया था , 
ये भी जानिए...........
उसका सामान मैंने पैक किया, वो अकेला बैठा था....',सांसदी जाने के बाद राहुल  का हाल प्रियंका की जुबानी - rahul gandhi priyanka gandhi wayanad emotional  rally ntc - AajTak

10 तक गिनती के साथ सम्पूर्ण कर्ज माफ़, पांच साल से किसान कर्ज माफ़ी का इंतजार कर रहे हैं, अब एक बार चुनाव आये तो फिर से आ रहे हैं. इस बार महिलाओं से भी वादा करके जा रहे हैं , किसानों का कर्ज आज तक 5 साल में माफ नहीं हुआ महिलाओं को भी यह कुछ नहीं देंगे ? वसुंधरा राजे ने कहा कि हमने अभय कमांड सेंटर खोला था , पता नहीं उसका क्या इस्तेमाल हो रहा है ? इसी तरह महिला स्क्वॉयड बनाया था ताकि छोटी छोटी शिकायतों पर पुलिस तुरंत पहुंचकर महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर कार्रवाई करें. हमने कानून बनाया था कि छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार करने वालों को फांसी मिलनी चाहिए. आज अगर उस पर ध्यान देते और 2-4 को टांग देते या सजा देते तो शायद आज स्थितियां कुछ और होती. आज राजस्थान में महिलाओं के प्रति अपराध सबसे ज्यादा है ,जो एक शर्मनाक बात है. देश में महिला अपराध के मामले में राजस्थान पहले नम्बर पर है।

Congress:bjp के पोस्टर में राहुल के गलत चित्रण पर बिफरीं बहन प्रियंका,  बोलीं- Pm वादों की तरह कसमें भी भूल गए - Priyanka Gandhi Vadra Slams Bjp  Over Rahul Gandhi Poster Row -

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag