- सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर बिहार के राज्यपाल व सीएम ने श्रद्धांजलि दी ​

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर बिहार के राज्यपाल व सीएम ने श्रद्धांजलि दी  ​

पटना । स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज 148 वीं जयंती है। देश भर में उनकी जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी  जा रही है। इस अवसर पर बिहार में राजकीय जयंती समारोह का आयोजन पटेल चौक की प्रतिमा स्थल पर हुआ।
यहां राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और सीएम नीतीश  ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

बिहार में भव्य रूप से मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती, राज्यपाल एवं CM  ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि - sardar vallabhbhai patel s birth anniversary  celebrated grandly in ...
इस अवसर पर वित्त मंत्री विजय चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय झा,परिवहन मंत्री शीला मंडल, मंत्री शम्मी अहमद, मंत्री आलोक मेहता के साथ कई गणमान्य लोगों ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती हर साल हम लोग मानते हैं। उनके नाम से सीएम नीतीश ने पटेल भवन भी बनाया है जहां पुलिस मुख्यालय स्थापित है। 

ये भी जानिए...........
Tribute to Sardar Patel: सीएम नीतीश ने लौह पुरुष को किया याद
उन्होंने कहा कि 2 नवंबर को बिहार देश का पहला राज्य बनेगा, जहां पर एक साथ 1 लाख 20 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। संजय झा ने कहा कि जब भी कोई वादा मुख्यमंत्री करते हैं तो वह समय पर पूरा करते हैं। चुनाव के वक्त हम लोगों ने अपने मेनिफेस्टो में मुख्यमंत्री ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से भी घोषणा की थी कि 10 लाख बिहार के युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे और 10 लाख स्वरोजगार उपलब्ध करवाएंगे तो इस दिशा में काम चल रहा है।

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर बिहार के राज्यपाल और CM नीतीश ने  दी भावभीनी श्रद्धांजलि - governor and cm pay tribute to iron man sardar on  his birth

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag