इन्दौर/ साहू समाज ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला को विजयी बनाने का संकल्प लिया है । इस मौके पर संजय शुक्ला ने कहा कि आपने मुझे जो जिम्मेदारी दी थी मैंने वह ईमानदारी से निभाई है । श्री साहू कर्मा कृष्ण सामाजिक समिति द्वारा साहू समाज का दशहरा मिलन समारोह नंदबाग स्थित श्वेता परिसर में आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला उपस्थित थे। समाज के वरिष्ठ जनों ने संजय शुक्ला का हार पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर समाज जनों को संबोधित करते हुए संजय शुक्ला ने कहा कि वे सदैव साहू समाज के हित में कार्य करने के लिए तत्पर रहे हैं। आपने मुझे विधायक बनाकर जो सम्मान दिया था ।
ये भी जानिए...........
मैंने कभी विधायक के रूप में, तो कभी परिवार के रूप में आपके बीच कार्य किया और समाज सेवा की। शुक्ला ने कहा कि उन्होंने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 की सबसे बड़ी समस्या जल संकट को दूर करने के लिए पुरजोर प्रयास किए। क्षेत्र में 6 टंकियां का निर्माण कराया । नर्मदा पाइप लाइन डलवाई और 600 बोरिंग कराने का वादा पूरा किया। मैं हमेशा समाज के सुख दुख में शामिल होते रहा हूं क्योंकि आप लोगों की सेवा करने को मैंने अपना लक्ष्य बनाया है। सम्मेलन में प्रमुख रूप से दिनेश साहू, फूलचंद साहू,कैलाश साहू,ओम प्रकाश साहू,जीवन साहू,राजू साहू, इंदौरी लाल साहू, रामनारायण साहू, कमल साहू,राजेश साहू, हेमराज साहू, जीतू साहू,लक्ष्मी नारायण साहू, घनश्याम साहू,सुनील साहू, राकेश साहू, प्रवेश यादव, छगन चौकसे, कोमल सोनी,बंटी ठाकुर सहित बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद थे।