- धार्मिक आधार पर मांगे वोट, भाजपा ने की शिकायत

धार्मिक आधार पर मांगे वोट, भाजपा ने की शिकायत

भोपाल और खंडवा के दो प्रकरणों में की गई शिकायत
भोपाल ।  प्रदेश में कुछ स्थानों पर धार्मिक आधार पर मांगे वोटने की शिकायत भाजपा द्वारा चुनाव आयोग से की गई है। भाजपा द्वारा कल भोपाल और खंडवा के दो अलग-अलग प्रकरणों की चुनाव आयोग में शिकायत की। शिकायत में बताया कि व्हाट्सएप पर उत्तर भोपाल और मध्य भोपाल विधानसभा क्षेत्र में धर्मस्थल से 100 प्रतिशत मतदाता पर्ची बांटने की मुहिम का संदेश बहुप्रसारित किया जा रहा है। इसी तरह, खंडवा में कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र जमा करने के दौरान सभा में मंच से हनुमान जी को ’सियापति हनुमान’ कहने से सनातन धर्म का अपमान हुआ है। इन दोनों ही प्रकरणों को आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सुनील पांडे ने चुनाव आयोग से शिकायत कर है। इसमें कहा है कि भोपाल की मध्य और उत्तर विधानसभा क्षेत्रों में अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप ग्रुपों व व्यक्तिगत संदेश बहुप्रसारित करके धार्मिक आधार पर वोट करने की अपील की जा रही है।
भोपाल में धार्मिक आधार पर वोट की अपील करने के खिलाफ BJP ने चुनाव आयोग से की  शिकायत - BJP complains to Election Commission against appealing for votes  on the basis of


 धर्मस्थल से 100 मतदाता पर्ची की मुहिम नाम से यह संदेश फैलाया जा रहा है। पांडे ने बताया कि बहुप्रसारित संदेश में वर्ग विशेष से अपील की जा रही है कि सभी वोटर को मतदाता पर्ची धर्मस्थल से प्राप्त होगी और एक धर्म विशेष के प्रत्याशियों को इसका सीधा लाभ होगा। पांडे ने कहा कि धार्मिक आधार पर वोट मांगना, वोट प्राप्त करना, वोट अपील करना आपराधिक कृत्य के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत की है


ये भी जानिए...........
भोपाल में धार्मिक आधार पर वोट की अपील करने के खिलाफ BJP ने चुनाव आयोग से की  शिकायत - BJP complains to Election Commission against appealing for votes  on the basis of
 कि खंडवा से कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा नामांकन जमा करने के दौरान एक सभा आयोजित की गई। इंटरनेट मीडिया पर सभा के बहुप्रसारित वीडियो में मंच संचालक कहता है-’प्रभु रामचंद्र जी का स्वागत कीजिए, सीता माई का स्वागत, लक्ष्मण भैया का स्वागत कीजिए और बोलो प्रभु रामचंद्र की जय, सियापति हनुमान की जय। शिकायत में कहा गया है कि उक्त वीडियो में दिखाई दे रहा संचालनकर्ता कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता है और ’सियापति हनुमान’ कहकर उसने भगवान श्रीराम का, हनुमान जी का और सीता मैया का अपमान किया है। भाजपा ने खंडवा से कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन निरस्त कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। संचालनकर्ता का यह कृत्य सनातन धर्म का अपमान है तथा करोड़ों भारतीयों की आस्था पर कुठाराघात है। 
भोपाल में धार्मिक आधार पर वोट की अपील करने के खिलाफ BJP ने चुनाव आयोग से की  शिकायत - BJP complains to Election Commission against appealing for votes  on the basis of

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag