- पंड्या की वापसी के बाद अय्यर का बाहर होना तय

पंड्या की वापसी के बाद अय्यर का बाहर होना तय

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अभी अपनी चोट से उबर रहे हैं पर सेमीफाइनल में उनकी वापसी की उम्मीद है। पंड्या की वापसी के बाद बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को बाहर बैठना पड़ सकता है। इसका कारण है कि अब तक विश्वकप में अय्यर का प्रदर्शन खास नहीं रहा है जबकि आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। सूर्यकुमार ने अपनी पारी के दौरान 49 रन बनाकर टीम को संभाला था। 

World Cup 2023 Indian Cricket Team Shreyas Iyer May Drop From Playing XI  And Suryakumar Yadav May Stay After Hardik's Return | World Cup 2023:  श्रेयस अय्यर की छुट्टी तय! हार्दिक की

टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता जतिन परांजपे ने कहा, हम सभी जानते हैं कि सूर्यकुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में रोहित का अच्छा साथ दिया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजों का अच्छी तरह से सामना किया। वहीं हार्दिक की टीम में वापसी पर केएल राहुल चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर की जगह बल्लेबाजी करने के लिए उपलब्ध हैं।

ये भी जानिए...........
ICC World Cup 2023 Surya Kumar Yadav superior performance will put Shreyas  Iyer slot in danger once Hardik Pandya is back | हार्दिक पांड्या की वापसी  से किस पर गिरेगी गाज,सूर्यकुमार यादव
 वहीं पूर्व विकेटकीपर और कॉमेंटेटर दीप दास गुप्ता ने कहा कि सूर्यकुमार यह अंदाजा लगाने में सफल रहे थे कि लखनऊ की पिच पर 280 रन के आस-पास का स्कोर बनाना कठिन होगा। ऐसे में विरोध टीम के लिए 240 रन भी पर्याप्त रहेंगे।  उन्होंने कहा कि अय्यर अभी अच्छी बल्लेबाजी भी नहीं कर रहे हैं। ऐसे में हालातों को देखते हुए 5वें और छठे क्रम पर सूर्यकुमार या पंड्या में से किसी एक को अवसर मिल सकता है। अय्यर के अब तक 6 पारियों में 34 की औसत से केवल 134 रन बनाए हैं। वे एक ही अर्धशतक लगा सके हैं। उनका स्ट्राइक रेट 85 का रहा है। वहीं सूर्यकुमार ने अब तक 2 पारियों में 51 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 100 का रहा है। 

हार्दिक पांड्या के टीम में वापसी पर कौन होगा प्लेयिंग इलेवन से बाहर, जानिए  शमी, सूर्या, शिराज और श्रेयस अय्यर में से किस पे गिरेगी गाज – INA NEWS

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag