- मतदान दलो का प्रशिक्षण 07 एवं 08 नवंबर 2023 को आयोजित

मतदान दलो का प्रशिक्षण 07 एवं 08 नवंबर 2023 को आयोजित

भिण्ड । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशानुसार भिण्ड जिले के अटेर, भिण्ड, मेंहगॉव, गोहद एवं लहार विधान सभा निर्वाचन 2023 को सम्पन्न कराने के लिये निर्धारित किये गये प्रशिक्षण स्थलों पर मतदान दलों को 07 नवंबर 2023 से 08 नवंबर 2023 तक प्रशिक्षण दिया जायेंगा।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री ने बताया कि विधान सभा भिण्ड के लिये मतदान प्रक्रिया, मॉकपोल की प्रक्रिया, सम्पूर्ण प्रपत्र भरने की प्रक्रिया, ई.व्ही.एम संचालन, सीलिंग एवं हेण्डस ऑन व सामान्य जमा की प्रक्रिया का प्रशिक्षण मतदान दल क्रं. 1 से 91 तक दिनॉक 07 नवंबर 2023 को प्रथम पाली 10:00 बजे 1:30 बजे तक दल क्रं. 92 से 182 तक का प्रशिक्षण द्वितीय पाली में दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:30 बजे तक फिर दल क्रं. 183 से 273 तक का प्रशिक्षण दिनॉक 08 नवंबर 2023 को प्रथम पाली 10:00 बजे 1:30 बजे तक दल क्रं. 273 से 364 रिजर्व सहित तक का प्रशिक्षण द्वितीय पाली दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:30 बजे तक शासकीय एम.जे.एस पी.जी. महाविद्याालय भिण्ड में अधिकृत किये गये मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जायेंगा।
इसीप्रकार विधान सभा अटेर के लिये मतदान प्रक्रिया, मॉकपोल की प्रक्रिया, सम्पूर्ण प्रपत्र भरने की प्रक्रिया, ई.व्ही.एम संचालन, सीलिंग एवं हेण्डस ऑन व सामान्य जमा की प्रक्रिया का प्रशिक्षण मतदान दल क्रं. 1 से 90 तक दिनॉक 07 नवंबर 2023 को प्रथम पाली 10:00 बजे 1:30 बजे तक दल क्रं. 91 से 180 तक का प्रशिक्षण द्वितीय पाली में दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:30 बजे तक फिर दल क्रं. 181 से 270 तक का प्रशिक्षण 08 नवंबर 2023 को प्रथम पाली 10:00 बजे 1:30 बजे तक दल क्रं. 271 से 346 रिजर्व सहित तक का प्रशिक्षण द्वितीय पाली दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:30 बजे तक शासकीय एम.जे.एस पी.जी. महाविद्याालय भिण्ड में अधिकृत किये गये मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जायेंगा। विधान सभा मेंहगॉव के लिये प्रक्रिया का प्रशिक्षण मतदान दल क्रं. 1 से 96 तक दिनॉक 07 नवंबर 2023 को प्रथम पाली 10:00 बजे 1:30 बजे तक दल क्रं. 97 से 192 तक का प्रशिक्षण द्वितीय पाली में दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:30 बजे तक फिर दल क्रं. 193 से 288 तक का प्रशिक्षण दिनॉक 08 नवंबर 2023 को प्रथम पाली 10:00 बजे 1:30 बजे तक दल क्रं. 289 से 384 रिजर्व सहित तक का प्रशिक्षण द्वितीय पाली दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:30 बजे तक शा.उ.उ.मा.वि - 1 भिण्ड में अधिकृत किये गये मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जायेंगा।
विधान सभा गोहद के लिये मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण मतदान दल क्रं. 1 से 88 तक 07 नवंबर 2023 को प्रथम पाली 10:00 बजे 1:30 बजे तक दल क्रं. 89 से 176 तक का प्रशिक्षण द्वितीय पाली में दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:30 बजे तक फिर दल क्रं. 177 से 264 तक का प्रशिक्षण 08 नवंबर 2023 को प्रथम पाली 10:00 बजे 1:30 बजे तक दल क्रंं. 265 से 352 रिजर्व सहित तक का प्रशिक्षण द्वितीय पाली दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:30 बजे तक जैन उ.मा.वि. भिण्ड में अधिकृत किये गये मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जायेंगा।
विधान सभा लहार के लिये प्रशिक्षण मतदान दल क्रं. 1 से 90 तक 07 नवंबर 2023 को प्रथम पाली 10:00 बजे 1:30 बजे तक दल क्रं. 91 से 180 तक का प्रशिक्षण द्वितीय पाली में दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:30 बजे तक फिर दल क्रं. 181 से 270 तक का प्रशिक्षण 08 नवंबर 2023 को प्रथम पाली 10:00 बजे 1:30 बजे तक दल क्रं. 271 से 360 रिजर्व सहित तक का प्रशिक्षण द्वितीय पाली दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:30 बजे तक जैन महाविद्याालय भिण्ड में अधिकृत किये गये मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जायेंगा।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag