- सीजेआई चंद्रचूड़ ने क्यों कहा, मैं सुप्रीम कोर्ट को तारीख पर तारीख वाली कोर्ट नहीं बनने दे सकता

सीजेआई चंद्रचूड़ ने क्यों कहा, मैं सुप्रीम कोर्ट को तारीख पर तारीख वाली कोर्ट नहीं बनने दे सकता

नई दिल्ली । सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट में मामलों के टलने पर नाराजगी जाहिर की। सीजेआई ने साफ किया है, कि सुप्रीम कोर्ट को तारीख पर तारीख वाली कोर्ट नहीं बनने दे सकते। उन्होंने कहा कि इससे अदालत की बेहतर होती मामले की फाइलिंग और लिस्टिंग की प्रक्रिया पर भी असर होता है। उन्होंने बार से अपील की है कि मामलों को बहुत जरूरत पर पड़ने पर ही स्थगित किया जाए।शुक्रवार को सीजेआई ने इसतरह के मामलों की जानकारी साझा की, जिनके स्थगन की मांग की जा रही है। उन्होंने बताया कि दो महीनों में ही 3 हजार 688 मामलों में एडजर्नमेंट की मांग की गई है। 


cji dy chandrachud angry at lawyers for adjournments supreme court case  hearings - India Hindi News - तारीख पे तारीख वाली अदालत नहीं बन सकता  सुप्रीम कोर्ट; वकीलों को चीफ जस्टिस डीवाई
जबकि, अधिकांश मामले तत्काल सुनवाई के लिए थे। मुख्य न्यायाधीश ने कहा, हम इस तारीख पर तारीख कोर्ट बनने नहीं दे सकते। इतने सारे मामले अगर स्थगन में रहते हैं, तब यह अदालत की छवि के लिए अच्छा नहीं है।उन्होंने कहा, मैं अदालत में मामले दाखिल होने और पहली बार सुनवाई के लिए आने तक की प्रक्रिया की निगरानी कर रहा हूं, ताकि यह सुनिश्चितकिया जा सके कि इसमें कम से कम समय लगे। अगर हम इसकी तुलना मेरे पास मौजूद डेटा से करें, तब पता चलता है कि आज 178 स्थगन स्लिप दाखिल हुई हैं। उन्होंने बताया, औसतन रोज 154 स्थगन होते हैं। बीते दो माह में कुल 3688 एडजर्नमेंट्स हैं। यह मामला दाखिल करने और सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने की कोशिश को असफल करता है।
ये भी जानिए...................

मैं नहीं चाहता सुप्रीम कोर्ट बन जाए तारीख पर तारीख अदालत...', CJI ने क्यों  की ये टिप्पणी - cji dy chandrachud says dont want sc to be a tarikh par  tarikh court
सीजेआई ने कहा, इस अवधि में एडजर्न किए गए मामलों की संख्या सूचीबद्ध मामलों से तीन गुना ज्यादा थी। मामलों की सुनवाई जल्द हो रही है, लेकिन उन्हीं मामलों में फिर स्थगन मांगा जा रहा है। सीजेआई ने कहा, मैं बार के सदस्यों से अनुरोध करता हूं कि जबतक बहुत ज्यादा जरूरी न हो, तब तक स्थगन न मांगे। यह कोर्ट तारीख पर तारीख वाली नहीं हो सकती।

सितंबर-अक्टूबर में की गई थी 3688 मामलों की सुनवाई टालने की मांग, CJI ने… -  News Aroma

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag