-
केजरीवाल और मान लोगों के टैक्स के पैसे और सरकारी खजाने को लूटने में लगे : नवजोत सिद्धू
एक्साइज पालिसी अच्छी थी तब वापस क्यों ली
पटियाला । पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि एक्साइज में घपला दिल्ली में ही नहीं बल्कि पंजाब में भी हुआ है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान लोगों के टैक्स के पैसे और सरकारी खजाने को लूटने में लगे हैं। कांग्रेस नेता सिद्धू ने आप सरकार की एक्साइज पॉलिसी के घपलों का पर्दाफाश कर कहा कि जिस तरह दिल्ली में केजरीवाल ने नई एक्साइज पॉलिसी लागू करके लोगों के पैसे को लूटा और अब पंजाब में भी वहीं पॉलिसी है।
सिद्धू ने दावा किया कि 300-400 करोड़ का नहीं बल्कि 30-40 हजार करोड़ का घपला है।कांग्रेस नेता सिद्धू ने बताया कि पहले दिल्ली में नई एक्साइज पॉलिसी लागू की गई और 3 महीने बाद वापस ले ली गई, यदि वह सार्वजनिक हित में थी, तब फिर वापस क्यों ली? जब शोर मचा तब वापस ले ली गई परंतु पंजाब में यह पॉलिसी आज भी लागू है। सिद्धू ने दिल्ली बारे कुछ आंकड़े पेश कर बताया कि पिछले साल इस नीति को लागू करने से पहले दिल्ली में 7860 करोड़ रुपए की सालाना बिक्री पर 378 करोड़ रुपए राजस्व था, परन्तु केजरीवाल की नई आबकारी नीति में सालाना 13,560 करोड़ रुपए की बिक्री हुई परंतु राजस्व कम होकर सिर्फ 312 करोड़ रुपए रह गया।
यह अंतर दिल्ली में ‘आप’ सरकार द्वारा निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए किए गए एक योजनाबद्ध तरीके के साथ किया गया भ्रष्टाचार है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछली पॉलिसी के दौरान उपभोक्ता के लिए 530 रुपए बोतल की कीमत थी, जिसमें रिटेलर मार्जिन 33 रुपए और सरकारी आबकारी राजस्व 329 रुपए था जबकि केजरीवाल सरकार की नीति से बोतल की कीमत बढ़कर 560 रुपए हुई और इस नई नीति ने रिटेलर मार्जिन को 363 रुपए तक बढ़ा दिया और सरकार का आबकारी राजस्व 8 रुपए रह गया।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!