- सिने जगत से जुड़ने मे भाई अजिताभ की प्रमुख भू‎मिका : अमिताभ बच्चन

सिने जगत से जुड़ने मे भाई अजिताभ की प्रमुख भू‎मिका : अमिताभ बच्चन

- कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 में ‎बिग बी ने साझा ‎किया जीवन से जुड़े प्रसंग‎
मुंबई । छोटे भाई अजिताभ बच्चन के प्रोत्साहन पर अमिताभ बच्चन ‎सिने जगत से जुड़े।  कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 होस्‍ट करते हुए बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने इस आशय का खुलासा करते हुए बताया ‎कि  मेरे भाई ने ही सबसे पहले मुझसे कहा था कि तुम्हें फिल्मों में काम करना चाहिए। ‎

अमिताभ बच्चन के कितने भाई हैं? - Quora
ये भी जानिए...................
अमिताभ बच्चन - Wikiwand
क्विज शो में दिल्ली के बिंदास भाटिया के स्वागत पश्चात ‎त्रि-चरण ‎क्विज प्रतियोगिता के दौरान हुई बातचीत में अमिताभ ने कहा ‎कि मैं आपको बता दूं कि भाई-बहन या भाई का रिश्ता छोटे के लिए हमेशा एक सुरक्षात्मक माहौल बनाता है, हम उनका ख्याल रखते हैं। मेरा एक छोटा भाई भी है,हमारी उम्र में पांच-छह साल का अंतर है। मैं हमेशा उसकी सुरक्षा के बारे में सोचता था। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह फिल्मों में मेरे प्रवेश का कारण है। प्रतियोगियों ने उत्तर दिया सर, हम आपके भाई को विनम्रतापूर्वक सलाम करते हैं।शोले फेम एक्टर ने बताया कि  जब मैं कोलकाता में काम कर रहा था। उन्होंने बेहतरीन पोज के साथ मेरी तस्वीरें क्लिक की और भेज दीं। हालांकि, मुझे अस्वीकार कर दिया गया। लेकिन, उन्होंने ही वह विचार मेरे दिमाग में डाला, और मैंने यह करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी। 
अमिताभ बच्चन को कितने पुरस्कार मिल चुके हैं? - Quora

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag