- टीम से बाहर होने पर हार्दिक पांड्या ने कहा, हर खेल की हर गेंद पर टीम के साथ

टीम से बाहर होने पर हार्दिक पांड्या ने कहा, हर खेल की हर गेंद पर टीम के साथ

मुंबई । आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप में अब तक अजेय मेजबान भारत को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपने टखने की चोट से उबरने में नाकाम रहे हैं। इसकारण उन्हें टीम से बाहर किया गया हैं। विश्व कप से बाहर होने के बाद पांड्या ने कहा कि वह हर खेल की हर गेंद पर टीम का उत्साह बढ़ाएंगे।  
india Hardik Pandya: टीम से बाहर होने पर हार्दिक पांड्या का छलका दर्द,  बोले- इस बात पर विश्वास कर पाना कठिन

पांड्या ने एक ट्वीट में लिखा, इस तथ्य को पचाना कठिन है कि मैं विश्व कप के शेष भाग में नहीं खेल पाऊंगा। मैं पूरी भावना के साथ टीम के साथ रहूंगा और हर खेल की हर गेंद पर उनका उत्साहवर्धन करूंगा। सभी की शुभकामनाओं, प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद, यह अविश्वसनीय है। यह टीम विशेष है और मुझे यकीन है कि हम सभी को गौरवान्वित करे। 

ये भी जानिए..........
Hardik Pandya Reaction After Being Ruled Out Of World Cup 2023 Said Tough  To Digest । World cup से बाहर होते ही पांड्या ने कर दिया ये पोस्ट, कहा- पचा  पाना मुश्किल
बात दें कि पिछले महीने पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय पंड्या के बाएं टखने में चोट लग गई थी। बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि 30 वर्षीय खिलाड़ी विश्व कप के शेष अभियान के लिए समय पर ठीक होने में विफल रहे हैं। भारत की टीम में उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा लेने वाले हैं।कृष्णा ने भारत के लिए सिर्फ 19 सफेद गेंद वाले मैच खेलें हैं। उन्हें आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखा गया था जब उन्होंने विश्व कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ ओवरों में 1/45 लेकर डेविड वार्नर का बेशकीमती विकेट लिया था। 
World Cup से बाहर होने के बाद स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का छलका दर्द,  कहा- मैं अब हर गेंद पर.... - icc men s cricket world cup hardik pandya  world cup-mobile

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag