- गुजरात के आदिवासी आप विधायक चैतर वसाबा पर झूठे केस

गुजरात के आदिवासी आप विधायक चैतर वसाबा पर झूठे केस

नई दिल्ली । दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही बताया था कि आने वाले कुछ दिनों में आम आदमी पार्टी के नेता, विधायक, मंत्री, सांसद पर झूठे केस लगाए जाएंगे। पिछले दो दिन में ही यह साबित होने लगा है। उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली के श्रम मंत्री राजकुमार आनंद के घर 18 साल पुराने केस में 20 घंटे तक छापा मारा गया और अब गुजरात के देवियापाड़ा से हमारे विधायक चैतर वसाबा पर झूठा केस किया गया है।
Who Is Atishi Delhi Education Minister AAP MLA Profile Portfolio Oxford  University | Atishi: कौन हैं आतिशी? जानें- ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई  से लेकर दिल्ली की शिक्षा मंत्री ...


 दिल्ली सरकार की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने गुजरात में आम आदमी पार्टी के विधायक चैतर वसाबा पर लगाए गए आरोप और उनकी गिरफ्तारी को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि आदिवासी किसान के हित में आवाज उठाने पर चैतर वसाबा पर झूठी एफआईआर दर्ज की गई और दबाव बनाने के लिए उनकी पत्नी को गिरफ़्तार किया गया। 
दिल्ली की नई शिक्षा मंत्री Atishi Marlena जानें कितनी पढ़ी-लिखी हैं?, कैसे  शुरू हुआ था राजनीतिक करियर | Atishi Marlena singh is a new Delhi education  minister know her education profile -
ये भी जानिए..........
दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने LG को पत्र लिखकर जताई नाराजगी! जानें पूरा  मामला - delhi power minister atishi letter to delh lg vk saxena ntc - AajTak
दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा कि गुजरात में आदिवासी विरोधी बीजेपी का असली चेहरा उजागर हो गया। बीजेपी आप के विधायक और आदिवासी नेता चैतर वसाबा की लोकप्रियता से घबरा गई है। कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा कि बीजेपी के लोगों में अरविंद केजरीवाल का डर बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि बीजेपी सरकार अपनी एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए आम आदमी पार्टी के नेताओं पर झूठे केस-मुकदमे करवा रही है। उन्होंने कहा कि गुजरात में देवियापाड़ा विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक और लोकप्रिय आदिवासी नेता चैतर वसाबा पर लगाया गया झूठा मुक़दमा भी इसी का प्रमाण है।
Delhi Vigilance Minister Atishi Asks Chief Secretary To Act On Bribery  Charges At SDM Offices ANN | Delhi News: एक्शन में विजिलेंस मंत्री आतिशी,  SDM दफ्तरों में रिश्वतखोरी पर लगाम लगाने के

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag