- पाक की जीत के बाद टीम का मजाक उड़ाने वालों पर बरसे शोएब अख्तर

पाक की जीत के बाद टीम का मजाक उड़ाने वालों पर बरसे शोएब अख्तर

लाहौर । पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत पर खुशी जतायी है। पाक ने बारिश से प्रभावित ये मैच डकवर्थ लुईस नियम से जीता। इससे पाक टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बनी हुई हैं। इसी को लेकर अख्तर उत्साहित हैं।  
Shoaib Akhtar happy with Pakistan win against New Zealand in World Cup 2023  says aaj aapne Qudrat ka Nizam dekh liya - पाकिस्तान की जीत पर शोएब अख्तर  हुए गदगद, बोले- आज
उन्होंने कहा, बहुत लोग हमारा मजाक उड़ा रहे थे और आज सबसे देखे लिया कि हमारी टीम क्या कर सकती है। टीम ने विशाल स्कोर का पीछा बड़ी हिम्मत से किया। इस जीत में बल्लेबाज फखर जमां की सबसे अहम भूमिका रही। हम इस विश्व कप में कहीं भी पहुंचे तो इसमें उनका बहुत योगदान होगा। बहुत सारे लोग 402 रनों के लक्ष्य को देखकर पहले ही हिम्मत हार जाते हैं लेकिन फखर ने जो किया वह असान नहीं था।  उसने जिम्मेदारी ली और इस बात को भरोसा दिलाया कि रन बाते रहें।। 
ये भी जानिए..........
Shoaib Akhtar Slam Pakistan Team And Babar Azam After Bad Performnce In T20  World Cup 2022 | T20 World Cup 2022: पाकिस्तान टीम पर बरसे पूर्व गेंदबाज शोएब  अख्तर, कहा- सब बर्बाद कर दिया...
साथ ही कहा, कप्तान बाबर (आजम) ने भी उनका अच्छा साथ दिया पर सबसे काम फखर ने किया।  अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने विरोधी टीम पर दबाव बनाए रखा। बाबर भी पचास रन पूरे होने के बाद तेजी से खेलने लगा।था। मैच पूरा होता तो हम लक्ष्य तक पहुंच सकते थे।
Shoaib Akhtar angry for not showing Babar Azam and Pakistan player in ODI  World Cup promo-बाबर आजम और पाकिस्तानी खिलाड़ी को वनडे वर्ल्ड कप प्रोमो में  नहीं दिखाने पर भड़के शोएब अख्तर, कही यह बातें | Jansatta

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag