- पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन के नेता नीतिश के बयान पर कहा, ऐसी भाषा में बातें की...कोई शर्म नहीं है उन्हें

पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन के नेता नीतिश के बयान पर कहा, ऐसी भाषा में बातें की...कोई शर्म नहीं है उन्हें


गुना । जनसंख्या नियंत्रण पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीखा हमला किया है। पीएम मोदी ने गुना में चुनावी रैली में कहा कि इंडी गठबंधन के नेता ने विधानसभा के अंदर माता बहन के पास ऐसी भाषा में बातें की...कोई शर्म नहीं है उन्हें। 

मुझे खुद पर शर्म आ रही है, खुद की निंदा करता हूं...', विधानसभा में महिलाओं  पर विवादित बयान के बाद नीतीश कुमार ने मांगी माफी | Jansatta

 

उन्होंने कहा, जो इंडी गठबंधन के नेता झंडा लेकर घूम रहे हैं। जो वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भांति-भांति का खेल खेल रहे हैं। उस इंडी गठबंधन के नेता ने विधानसभा के अंदर, जिस सभा में माता-बहनें मौजूद थीं कोई कल्पना नहीं कर सकता है कि ऐसी भाषा में गंदी बातें कर दुनिया में बेइज्जती करवा रहे। 

ये भी जानिए...................

- इलाहाबाद हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, बुलडोजर की कार्रवाई मनमानी के लिए नहीं, मकान की ईंट रखने में सालों लग जाते

Nitish Kumar Speech In Bihar Assembly Says This About Upcoming General  Election In 2024 | Nitish Kumar: 'एकजुट हो गए तो BJP को कोई नहीं पूछेगा',  बिहार विधानसभा में 2024 का जिक्र

पीएम मोदी ने कहा, इतना ही नहीं....गठबंधन का एक भी नेता माता-बहनों पर दिए गए बयान के खिलाफ एक शब्द बोलने के लिए तैयार नहीं है। वहां आपका भला क्या कर सकते हैं? कैसा दुर्भाग्य आया है...कितने नीचे गिरोगे..दुनिया में देश की बेइज्जती करा रहे हो...आपके सम्मान के लिए जो हो सकता है..वहां मैं करूंगा। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधकर कहा कि वे लोग सिर्फ अपने बेटे-बेटियों की चिंता करते हैं। कांग्रेस दूसरों का नहीं सोचती है। 

Nitish Kumar says When we were not together in 2014 BJP government was  formed now we are together - नीतीश कुमार बोले- 2014 में जब हम साथ में नहीं  थे तब BJP

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag