रिटायरमेंट के बाद कोई भी अपनी जमा पूंजी को लेकर बेहद सजग हो जाता है. वह अपने जीवन भर की गाढ़ी कमाई को किसी भी ऐसे निवेश के विकल्प में नहीं लगाना चाहते, जहां नुकसान का डर हो. इसकी वजह यह है कि आमतौर पर 60 की उम्र के आस पास का निवेशक कंजर्वेटिव होता है और वह बाजार का रिस्क नहीं लेना चाहता है. इसी वजह से वरिष्ठ नागरिकों के लिए पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग्स स्कीम में शामिल सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम एक पॉपुलर विकल्प है. पोस्ट ऑफिस की स्कीम होने के चलते इसमें सुरक्षा की 100 फीसदी गारंटी होती है. वहीं अब जमा की अधिकतम लिमिट और इस पर मिलने वाला ब्याज बढ़ने से यह स्कीम अब पहले से भी ज्यादा आकर्षक हो गई है.
सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम में अब जमा की अधिकतम लिमिट 30 लाख रुपये है. पहले यह लिमिट 15 लाख रुपये थी. इस साल बजट में यह लिमिट बढ़ाने का एलान किया गया था. वहीं 1 अप्रैल 2023 से इस सरकारी स्कीम के लिए ब्याज दर बढ़ाकर 8.02 फीसदी सालाना कर दिया है. यही ब्याज दर दिसंबर तिमाही के लिए बरकरार है. इस सरकारी सकीम में कम से कम 1000 रुपये निवेश किया जा सकता है. सिंगह अकाउंट से अधिकतम लिमिट 30 लाख रुपये है. में निवेश इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 के तहत 1.50 लाख रुपये तक निवेश पर टैक्स छूट का लाभ ले सकते हैं.
सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम में यह सुविधा है कि अगर आप हस्बैंड और वाइफ हैं तो एक ज्वॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं. वहीं हस्बैंड और वाइफ 2 अलग अलग अकाउंट भी खोल सकते हैं. ऐसे में 2 अलग अलग अकाउंट में अधिकतम 60 लाख रुपये (एक अकाउंट में 30 लाख रुपये) इसमें जमा कर सकते हैं. इस अकाउंट को आप 5 साल की मैच्योरिटी के बाद 3 साल के लिए और बढ़ा सकते हैं. अगर आपकी उम्र 60 साल से अधिक है या 55-60 साल के उम्र वर्ग के ऐसे रिटायर्ड कर्मचारी, जिन्होंने वॉलंटियरी रिटायरमेंट स्कीम को चुना हो या रिटायर्ड डिफेंस कर्मचारी जिनकी उम्र न्यूनतम 60 साल हो यह काउंट खोल सकते हैं.
2 अलग अलग अकाउंट पर कैलकुलेशन
अधिकतम जमा60 लाख रुपये
ब्याज दर8.02 फीसदी सालाना
मैच्योरिटी पीरिय 5 साल
मंथली ब्याज 40,100 रुपये
तिमाही ब्याज 1,20,300 रुपये
सालाना ब्याज 4,81,200 रुपये
5 साल में कुल ब्याज24,06,000
टोटल रिटन 84,06,000 लाख रुपये (60,00,000 + 24,06,000)
सिंगल अकाउंट पर कैलकुलेशन
अधिकतम जमा30 लाख रुपये
ब्याज दर 8.02 फीसदी सालाना
मैच्योरिटी पीरियड 5 साल
मंथली ब्याज20,050 रुपये
तिमाही ब्याज60,150 रुपये
सालाना ब्याज2,40,600 रुपये
5 साल में कुल ब्याज 12,03,000
टोटल रिटन 42,03,000 लाख रुपये (30,00,000 + 12,03,000)