भिण्ड। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के 17 बटालियन के सामने सावरिया होटल के पास एक युवक किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से अवैध हथियार लेकर घूम रहा था, सूचना मिलते ही दबोचकर हिरासत में लिया और आरोपी से कट्टा व जिंदा राउंड जप्त किया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार अंशुल तिवारी उर्फ अंशू पुत्र मनोज तिवारी निवासी टीकाराम वाली गली जो बुधवार शाम 8 बजे क्षेत्र के 17 बटालियन के सामने सावरिया होटल के पास किसी घटना को घटित करने की नियत से अवैध हथियार लेकर घूम रहा था, सूचना मिलते ही दबोचकर हिरासत में लिया और आरोपी से एक 32बोर का कट्टा व एक जिंदा राउंड जप्त किया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।