- रामपुर पब्लिक स्कूल और सपा कार्यालय पर प्रशासन का कब्जा

रामपुर पब्लिक स्कूल और सपा कार्यालय पर प्रशासन का कब्जा


-आजम खान को एक और झटका, प्रशासन पर लगाया ‎बिना नो‎टिस कारावाई का आरोप


रामपुर । तीस साल की लीज पूरी होने के बाद प्रशासन ने आजम खान के मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट द्वारा संचालित रामपुर पब्लिक स्कूल और उनके राजनीतिक कार्यालय पर कब्जा कर लिया। यह कार्रवाई भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की गई, जिसमें एडीएम प्रशासन व एडिशनल एसपी रामपुर मौजूद रहे। दोनों संपत्तियों पर कब्जा डीआईओएस को सौंप दिया तथा सील कर दिया गया। ‎मिली जानकारी के अनुसार रामपुर किले के निकट स्थित पुराने मुर्तजा स्कूल भवन जिसमें पहले डीआईओएस का कार्यालय हुआ करता था और समाजवादी पार्टी सरकार में मोहम्मद आजम खान ने मंत्री रहते इसे मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के नाम 100 प्रति वर्ष की दर पर अलॉट कर लिया था। इस भवन में रामपुर पब्लिक स्कूल के नाम से जोहर ट्रस्ट द्वारा एक स्कूल चलाया जा रहा था। साथ ही इसे सटा हुआ दारुल अवाम के नाम से आजम खान का कार्यालय था। जिसमें उनकी राजनीतिक गतिविधियां तथा रामपुर समाजवादी पार्टी की गतिविधियां यहीं से संचालित होती थी। इन दोनों भवनों पर प्रशासन ने कब्जा करके ताले की सील कर चाबियां डीआईओएस को सौंप दी।

Azam Khan Rampur News: रामपुर जिला प्रशासन ने लीज खत्म होने के बाद रामपुर  पब्लिक स्कूल को सील कर दिया है सपा जिला कार्यालय पर भी ताला आजम खान पर बड़ा  ...

 

कार्रवाई के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन लालता प्रसाद शाक्य ने मीडिया से बात करते हुए बताया 30 साल की लीज़ हुई थी। 4181 वर्ग फिट पर जो लीज़ निरस्त हो गई है। यह शिक्षा विभाग की जगह थी। ‎जिसे विभाग ने अपने कब्जे में लिया है इसमें तहसील प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन की टीम द्वारा पैमाइश की गई थी। जिसमें समाजवादी पार्टी का कार्यालय और रामपुर पब्लिक स्कूल है। अपर जिला अधिकारी ने कहा ‎कि हमारे पास संयुक्त टीम की पैमाइश है। जो दोनों टीमें है नगर पालिका की और तहसील की टीमें है। उन्होंने लिख कर दिया है रामपुर पब्लिक स्कूल और आज़म खान का कार्यालय दारुल आवाम दोनों ही सील कर दिया गया है।

Azam Khan Rampur News: रामपुर जिला प्रशासन ने लीज खत्म होने के बाद रामपुर  पब्लिक स्कूल को सील कर दिया है सपा जिला कार्यालय पर भी ताला आजम खान पर बड़ा  ...

ये भी जानिए...........

- राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने किया संकल्प पत्र का विमोचन

Azam Khan Rampur News: रामपुर जिला प्रशासन ने लीज खत्म होने के बाद रामपुर  पब्लिक स्कूल को सील कर दिया है सपा जिला कार्यालय पर भी ताला आजम खान पर बड़ा  ...

इधर समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी आसिम राजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा शासन ने रामपुर पब्लिक स्कूल का पट्टा रद्द कर दिया है। जिसमें जोहर ट्रस्ट का स्कूल चल रहा है। उस पट्टे में 4181 वर्ग फुट जगह है। वह वहां पूरी मौजूद है और आज वहां प्रशासन कब्जा करने आए थे, इनका हक है कि उसका कब्जा करें और शासन के आदेश को वे माने हमें कोई एतराज नहीं है, लेकिन जब 41181 वर्ग फुट जगह वहां मौजूद है तो फिर दफ्तर पर कब्जा करने का क्या मकसद है। 

Azam Khan Rampur News: रामपुर जिला प्रशासन ने लीज खत्म होने के बाद रामपुर  पब्लिक स्कूल को सील कर दिया है सपा जिला कार्यालय पर भी ताला आजम खान पर बड़ा  ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag