- दिवाली पर 10 प्रतिष्ठानों पर खाद्य विभाग के अफसरों ने की कार्यवाही

दिवाली पर 10 प्रतिष्ठानों पर खाद्य विभाग के अफसरों ने की कार्यवाही


-शहर के नामी दुकानदार जयकुमार, द्वारिका पेड़ा सहित जोधपुर मिष्ठान भंडार पर लिए सेम्पल, जांच के लिए भेजे
भिण्ड। दिपावली के त्योहार को देखते हुए खाद्य विभाग की टीम लगातार कार्यवाही कर रही है ताकि शहर के अंदर नकली व मिलावटी मिठाईयां बाजार में न उतरे इसके लिए जगह-जगह जिलेभरमें कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर एवं अभिहित अधिकारी भिण्ड के निर्देशन में 11 नवम्बर को 10 प्रतिष्ठानों पर छापा मार कार्रवाई को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने अंजाम दिया और सभी दुकानों पर सेम्पल लेकर जांच के लिए लेब भेज दिये हैं, जिसके बाद अगली कार्यवाही की जायेगी।
    खाद्य सुरक्षा अधिकारी रीना बंसल ने बताया कि शनिवार को खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जय कुमार पेडा हाउस से चॉकलेट बर्फी, मलाई बर्फी, सागर पेडा हाउस किला रोड भिण्ड से मावा लड्डू, केसर बर्फी, द्वारका पेडा हाउस किला रोड भिण्ड से पेठा मिल्क केक, रामबाबू मावा भण्डार पुस्तक बाजार, दिलासाराम मावा भण्डार पुस्तक बाजार से मावा, पनीर, पं.रामबाबू घी भण्डार पुस्तक बाजार, सिंघई घी भण्डार पुस्तक बाजार, बाबूराम घी भण्डार पुस्तक बाजार से घी, मां भगवती प्रोवीजन पुस्तक बाजार से मावा, पनीर, जोधपुर स्वीट्स (गोदाम) धर्मपुरी गौरी किनारा भिण्ड से मलाई बर्फी, बेसन के लड्डू के नमूने लिए गए।

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag