न्यूजीलैंड की श्रीलंका पर शानदार जीत के साथ पाकिस्तान की राह सेमीफाइनल के लिए बेहद मुश्किल हो गई है. वहीं अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होता दिख रहा है. हालांकि क्रिकेट में किसी चमत्कार से इनकार नहीं किया जा सकता है. दूसरी ओर सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका का मुकाबला तय है. फिलहाल भारत के खिलाफ खेलने के लिये अभी न्यूजीलैंड और पाकिस्तान दौड़ में हैं. मौजूदा प्वॉइंट टेबल की बात करें तो भारत के 8 मैचों में 16 अंक, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अर्फीका के 8-8 मैचों में दोनों के 12 अंक, न्यूजीलैंड के 9 मैचों में 10 अंक और पाकिस्तान के 8 मैचों में 8 अंक हैं. लेकिन नेट रनरेट के आधार पर न्यूजीलैंड, पाकिस्तान से काफी आगे है.
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की रेस रोमांचक मोड़ पर भले ही पहुंच गई है, लेकिन चौथी टीम के रूप में न्यूजीलैंड का दावा मजबूत है. न्यूजीलैंड ने गुरुवार 9 नवंबर 2023 को श्रीलंका को 24 से कम ओवरों में 5 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड के प्वाइंट्स टेबल में सभी लीग मैचों के बाद 10 अंक हो गए हैं, जबकि उसका रन रेट करीब 0.80 है. वहीं पाकिसतान का रन रेट 0.040 से भी कम हैं. ऐसे में भले ही पाकिस्तान के पास एक मैच बचा है, लेकिन अंतिम मैच में उसे न्यूजीलेंड को पीछे करने के लिए चमत्कार करना होगा.
पाकिस्तान को अपना आखिरी लीग मैच इंग्लैंड के खिलाफ 11 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डेन में खेलना है. इस मैच में उसे चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा. अगर अपने आखिरी मैच में पाकिस्तान को पहले बैटिंग का मौका मिलता है, तो उसे इंग्लैंड टीम को 275 रनों से हराना होगा, लेकिन अगर पाकिस्तान टीम बाद में बैटिंग करेगी तो इंग्लैंड टीम से मिले टारगेट को उसे सिर्फ 2.3 ओवर में हासिल करना होगा.
इसे ऐसे समझ सकते हैं कि अगर इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करती हैं और 200 रन ही बनाती है, तो पाकिस्तान को टॉप 4 में जाने के लिए ये रन 2.3 ओवरों में यानी 15 गेंद पर ही चेज करना होगा. जबकि अगर पाकिस्तान 300 का स्कोर भी बनाती है तो उसे इंग्लैंड को 12 रनों पर ऑलआउट करना होगा.