- कांग्रेस का पहला लक्ष्य तेलंगाना में जनता सरकार बनाना, फिर मोदी सरकार को हटाना

कांग्रेस का पहला लक्ष्य तेलंगाना में जनता सरकार बनाना, फिर मोदी सरकार को हटाना


राहुल गांधी ने रैली को संबोधित कर भरी हुंकार 


हैदराबाद । कांग्रेस नेता और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के लिए समर्थन का तूफान आने वाला है और राज्य में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) बुरी तरह हार रही हैं। राहुल ने रैली को संबोधित कर आरोप लगाया कि बीआरएस का भ्रष्टाचार पूरे राज्य में देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पहला लक्ष्य तेलंगाना में जनता की सरकार बनाना और उसके बाद मोदी सरकार को सत्ता से हटाना है।

तेलंगाना में कांग्रेस के लिए समर्थन का 'तूफान' आने वाला है: राहुल गांधी -  डाइनामाइट न्यूज़

 

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘केसीआर (के.चंद्रखेशर राव) को पता चल चूका है कि तेलंगाना में कांग्रेस का तूफान आने वाला है... ऐसा तूफान आने वाला है कि केसीआर और उनकी पार्टी तेलंगाना में नजर नहीं आएगी। उन्होंने कहा, केसीआर पूछते हैं कि कांग्रेस पार्टी ने किया क्या है? मुख्यमंत्री साहब, जिस स्कूल और कॉलेज में आपने पढ़ाई की, उस स्कूल और कॉलेज को कांग्रेस ने बनाया। जिन सड़कों पर आप यात्रा करते हैं, वे सड़कें कांग्रेस ने बनाई हैं। राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने तेलंगाना के युवाओं के समर्थन से विकास किया। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस ही थी जिसने तेलंगाना राज्य बनाने का वादा पूरा किया और हैदराबाद को दुनिया की आईटी राजधानी बनाया।

तेलंगाना में कांग्रेस के लिए समर्थन का 'तूफान' आने वाला है: राहुल गांधी -  डाइनामाइट न्यूज़

उन्होंने कहा, ‘‘मुकाबला दोराला (सामंती) तेलंगाना और प्रजाला (जनता) तेलंगाना के बीच है। उन्होंने आरोप लगाया कि शराब और रेत सहित सभी विभाग जहां से पैसा बनता है, मुख्यमंत्री के परिवार के हाथों में हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि लोग जब एक अलग राज्य चाह रहे थे तब उन्होंने जनता के तेलंगाना का सपना देखा था, लेकिन ‘केसीआर केवल एक परिवार के सपने को पूरा कर रहे हैं। उन्होंने केसीआर पर कालेश्वरम परियोजना के निर्माण के नाम पर लोगों से एक लाख करोड़ रुपये लूटने का आरोप लगाते हुए कहा, उनके (केसीआर के) भ्रष्टाचार के उदाहरण तेलंगाना के कोने-कोने में देखे जा सकते हैं।

ये भी जानिए........... 

- हिरासत में व्यक्ति की मौत मामला: 8 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करने की तैयारी

तेलंगाना में कांग्रेस के लिए समर्थन का 'तूफान' आने वाला है: राहुल गांधी -  डाइनामाइट न्यूज़

राहुल ने कालेश्वरम परियोजना के मेदिगड्डा बैराज का दौरा किया था कि बैराज के खंभे डूब गए हैं। उन्होंने आरोप भी लगाया कि बीआरएस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के बीच सांठगांठ है। उन्होंने याद दिलाया कि बीआरएस ने लोकसभा में नरेन्द्र मोदी सरकार का समर्थन किया था। उन्होंने एआईएमआईएम पर भाजपा की मदद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जहां भी कांग्रेस चुनाव लड़ती है वहां वह (एआईएमआईएम) अपने उम्मीदवार उतारती है। उन्होंने कहा कि चुनावी मुकाबला कांग्रेस और बीआरएस के बीच है। उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम और भाजपा चुनाव में बीआरएस की मदद कर रही। तेलंगाना के लोगों के लिए कांग्रेस की छह ‘गारंटी के वादे पर उन्होंने कहा कि ये आश्वासन केसीआर और नरेन्द्र मोदी के वादों की तरह खोखले नहीं हैं। 

 

तेलंगाना में कांग्रेस के लिए समर्थन का 'तूफान' आने वाला है: राहुल गांधी -  डाइनामाइट न्यूज़

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag