- भूकंप के झटकों से कांपे महाराष्ट्र स‎हित तीन राज्य

भूकंप के झटकों से कांपे महाराष्ट्र स‎हित तीन राज्य


मुंबई ।  महाराष्ट्र के मराठवाड़ा स्थित हिंगोली जिले में सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। सोमवार की सुबह 5 बजकर 9 मिनट पर आये इस भूकंप का केंद्र हिंगोली जिले में धरती की सतह के 5 किलोमीटर नीचे रहा। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई है।भूकंप से अभी तक किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। लेकिन इसके झटके तेलंगाना और कर्नाटक तक महसूस ‎किये गये । भूकंप का केंद्र तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से 255 किलोमीटर और नागपुर से 265 किलोमीटर दूर पूर्वी महाराष्ट्र के हिंगोली जिला में बताया जा रहा है। 

ये भी जानिए...........

3 देशों में भूकंप के झटके, दिल्ली-यूपी समेत भारत के 7 राज्यों में कांपी  धरती, नेपाल में 6 की मौत - Earthquake in 3 countries including china and  nepal In India 7

- ओबेरॉय रियल्टी ने गुरुग्राम में खरीदी 15 एकड़ जमीन

3 देशों में भूकंप के झटके, दिल्ली-यूपी समेत भारत के 7 राज्यों में कांपी  धरती, नेपाल में 6 की मौत - Earthquake in 3 countries including china and  nepal In India 7

इससे पहले  19 नवंबर की शाम शाम 6 बजकर 36 मिनट पर अरब सागर में  भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे, ‎जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई थी।  नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की मानें तो रविवार शाम 6 बजकर 36 मिनट पर अरब सागर में आए इस भूकंप की रविवार को नेपाल और जम्मू कश्मीर के डोडा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेपाल में रविवार दोपहर पौने तीन बजे 3.9 और जम्मू कश्मीर के डोडा में रविवार को सुबह साढ़े 11 बजे 2.6 की तीव्रता वाला भूकंप आया था।
3 देशों में भूकंप के झटके, दिल्ली-यूपी समेत भारत के 7 राज्यों में कांपी  धरती, नेपाल में 6 की मौत - Earthquake in 3 countries including china and  nepal In India 7

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag