जयपुर । ज्योतिषाचार्य राजीव रंजन ने राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर दावा किया है,कि राजस्थान में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत प्राप्त होगा। कांग्रेस की सरकार बनेगी। मतदान की तिथि 23 नवंबर से बढ़कर 25 नवंबर होने से, कांग्रेस की कुंडली के अनुसार कांग्रेस पार्टी को लाभ होने जा रहा है।4 पीएम रविवार के कार्यक्रम में उन्होंने दावा किया है 17 नवंबर से सूर्य ने अपनी राशि बदली है। पांच राज्यों के चुनाव में विपक्षी गठबंधन को फायदा होने जा रहा है।
बीजेपी इन सभी पांच राज्यों में पराजित होगी। राजीव रंजन का दावा है,कि कुंडली योग के कारण ही चुनाव आयोग ने 23 नवंबर के स्थान पर 25 नवंबर मतदान की तिथि करने का निर्णय लिया है। जिसके कारण कांग्रेस की सत्ता एक बार फिर राजस्थान में रिपीट होगी।राजीव रंजन ने अपने भविष्यफल में दावा किया है, कि 16 नवंबर को मंगल ग्रह, कांग्रेस की कुंडली में भाग्य स्थान पर आ गया है। जिसके कारण कांग्रेस को हर हालत में राजस्थान में भी सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि जब समय खराब आता है, उस समय सारे निर्णय गलत होते हैं। निर्णय लेने में मति भ्रम होता है।भारतीय जनता पार्टी ने जिस तरह से मध्य प्रदेश एवं राजस्थान में मंत्रियों और सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा है।
इस रणनीति के फेल होने के कारण भाजपा को भारी नुकसान होगा।जिन मंत्रियों और सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा गया है। उनका राजनीतिक कैरियर समाप्त होने की कगार पर होगा। भाजपा की कुंडली में अंतर कलह का योग है। पांच राज्यों में चुनाव के बाद भाजपा में विभाजन जैसी स्थिति भी बनेगी। लोकसभा चुनाव के पहले गठबंधन के सहयोगी दल भी भाजपा का साथ छोड़कर बाहर निकल जाएंगे।उन्होंने ज्योतिष गणना में स्पष्ट किया, कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले वर्षों में पार्टी से जुड़े हुए जमीनी कार्यकर्ताओं और नेताओं को घरों पर बैठा दिया है। जो लोग राजनीति मैं सक्रिय हैं।उनका कोई जनाधार नहीं है। जिसके कारण भाजपा के अंदर अंतर कलह बढ़ती चली जा रही है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भी इसी कारण नुकसान उठाना पड़ रहा है। भाजपा के नेता और कार्यकर्ता बगावती मुद्रा में है वह कोई काम नहीं कर रहे हैं।
राजीव रंजन ने अपनी भविष्यवाणी में यह भी कहा है, कि भाजपा के लिए आने वाला समय बहुत कष्टकारी होगा। न्यायपालिका विशेष रूप से सुप्रीम कोर्ट, ग्रहों की दशा बदलने से अब कड़े निर्णय करेगी।उससे सरकार की परेशानी बढ़ेगी। सुप्रीम कोर्ट से आने वाले समय में जो फैसले आएंगे,वह भाजपा सरकार के लिए डेथ वारंट की तरह होंगे।राजीव रंजन प्रत्येक रविवार को 4 पीएम पर अपनी भविष्यवाणी करते हैं। पिछली भविष्यवाणियां उनकी सही साबित हुई हैं।ज्योतिष के कारण 4 पीएम देखने वालों की संख्या बड़ी तेजी के साथ बढ़ी है। राजस्थान के बारे में उन्होंने जो भविष्यवाणी की है। अभी तक स्पष्ट रूप से सर्वे एजेंसी अथवा कोई भविष्यवक्ता राजस्थान के बारे में दावा नहीं कर पा रहा था। लेकिन राजीव रंजन ने दावा किया है, कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार ही रिपीट करेगी।