- घर में गोलीबारी से दो लोगों की मौत और तीन घायल

घर में गोलीबारी से दो लोगों की मौत और तीन घायल


वाशिंगटन । अमेरिका के दक्षिण मध्य राज्य ओकलाहोमा में रविवार को सुबह एक घर में हुई गोलीबारी में दो लोगों की जान चली गई। ‎मिली जानकारी के अनुसार यहां एक सभा के दौरान हुई बहस के बाद गोली चलने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। तुलसा पुलिस ने बताया कि देर रात करीब दो बजे अधिकारियों को इस घटना की सूचना मिली। हालांकि, पुलिस ने अभी यह जानकारी साझा नहीं की है 

बिहार के हाजीपुर में छठ पर्व के बीच गूंजी गोलियां, दो पक्षों में हुई  ताबड़तोड़ फायरिंग; तीन लोग घायल-Amid Chhath Puja in Hajipur firing took  place on two sides three people ...

ये भी जानिए...........

बिहार के हाजीपुर में छठ पर्व के बीच गूंजी गोलियां, दो पक्षों में हुई  ताबड़तोड़ फायरिंग; तीन लोग घायल-Amid Chhath Puja in Hajipur firing took  place on two sides three people ...

- भाजपा की नीति, नियत, नेतृत्व तीनों ठीक नहीं - पायलट

कि कितने लोगों ने गोलीबारी की या किसी संदिग्ध की पहचान की गई है या नहीं। साथ ही, गिरफ्तारी को लेकर भी कुछ नहीं बताया गया है। पुलिस से ‎मिली जानकारी के अनुसार पीड़ितों में से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य को गंभीर चोटों के कारण अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना के समय घर के पिछले कमरे में चार छोटे बच्चे भी मौजूद थे, लेकिन वे सभी सुरक्षित हैं।

बिहार के हाजीपुर में छठ पर्व के बीच गूंजी गोलियां, दो पक्षों में हुई  ताबड़तोड़ फायरिंग; तीन लोग घायल-Amid Chhath Puja in Hajipur firing took  place on two sides three people ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag