- ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के घाटे को पूरने पुलिसकर्मी बन गया चोर

ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के घाटे को पूरने पुलिसकर्मी बन गया चोर


चंद्रपुर! चंद्रपुर में दो चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी नरेश डाहुले को ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग की आदत लग गई थी. इसी कारण उस पर 22 लाख रुपये का कर्ज हो गया था. जिसे चुकाने के लिए वह चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगा था.मजबूरी में किसी का चोर बन जाना तो समझ में आता है, लेकिन पुलिस में रहते हुए चोरी करना और लगातार करते रहना अचंभित करने जैसा है! ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के चंद्रपुर से सामने आया है! दरअसल यहां एक पुलिसकर्मी सिर्फ इसलिए चोरी कर रहा था कि उसे ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में खासा घाटा हुआ था और वह उसकी पूर्ति करना चाहता था! 

ये भी जानिए..........

- मध्यप्रदेश के आदिवासी नेता उमंग सिंघार के ख़िलाफ़ महिला उत्पीड़न याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया ख़ारिज


चंद्रपुर में पुलिस को बार-बार चोरी की शिकायतें मिलीं तो वरिष्ठ अधिकारियों ने संज्ञान लिया और जांच के दौरान जो सत्य सामने आया उसे देख सभी चोंक गये! जांच में मालूम चला कि चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद पुलिस वाला ही निकला! आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछताछ की गई! पुलिस अधीक्षक रविंद्र सिंह परदेशी ने मामले के संबंध में बताया कि आरोपी नरेश डाहुले को ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग की लत लगी थी! इसमें उसे 22 लाख रुपये का कर्ज हो गया था! इसे चुकाने के लिए वह चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगा! जब मामला गंभीर हुआ तो सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और उसी आधार पर मामले की गंभीरता से जांच की गई! उन्होंने कहा कि आरोपी पुलिस वाले को गिरफ्तार कर जांच शुरु कर दी गई है! 

Dabba Trading: लालच के चक्‍कर में डूब जाएगी पाई-पाई, जाना पड़ जाएगा जेल;  जानें फर्जी बाजार की असलियत और नुकसान

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag