- भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्टर बदला


  • - राम मंदिर, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख को बनाया पोस्टर
    भोपाल । मप्र में विधानसभा चुनाव का मतदान होने के बाद भाजपा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स एक्स के बैकग्राउंड पोस्टर को बदल दिया है। पार्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के फोटो के साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख 22 जनवरी 2024 और अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की तस्वीर को अपना नया बैकग्राउंड पोस्टर बना लिया है।
    भाजपा के सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म्स पर लगाए गए नए बैकग्राउंड पोस्टर में ‘जय श्रीराम’ के नारे के साथ अयोध्या के राम मंदिर में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तारीख 22 जनवरी 2024 लिखी हुई है। इस नए बैकग्राउंड पोस्टर में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की तस्वीर भी लगाई गई है और साथ ही हाथ जोड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नजर आ रहे हैं। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीर भी इस पोस्टर में लगाई गई है।
  • ये भी जानिए..........
  • - एमएएम-2 मानदंडों के उल्लंघन मामले में अधिकारियों की चूक की जांच शुरू

  •  

22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
 अयोध्या राममंदिर में 22 जनवरी, 2024 को दोपहर 12.30 बजे श्री रामलला के श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, पीएम नरेंद्र मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित देशभर के 4 हजार से ज्यादा संत-महात्मा और गणमान्य जन शामिल होंगे। इसके अलावा  कार्यक्रम में राम मंदिर आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले स्वर्गीय व्यक्तियों के परिजनों को आमंत्रित किया जा रहा है।

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag