- इंदौर - उज्जैन लाइन का दोहरीकरण दिसंबर के दूसरे परखवाड़े में पूरा होगा

इंदौर - उज्जैन लाइन का दोहरीकरण दिसंबर के दूसरे परखवाड़े में पूरा होगा


इंदौर । तीन साल से ज्यादा के इंतजार के बाद आखिरकार इंदौर - उज्जैन रेल लाइन दोहरीकरण प्रोजेक्ट पूरा होने जा रहा है। रेल अफसरों का कहना है कि प्रोजेक्ट के आखिरी चरण में बरलई से इंदौर के बीच रेल लाइन का दोहरीकरण दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में पूरा करने की तैयारी है। इससे पहले उज्जैन से कड़छा के बीच 2022 में और कड़छा से बरलई तक दोहरी रेल लाइन बिछाने का काम 2023 में पूरा किया जा चुका है।

ये भी जानिए..........

- सूर्यकुमार की पहली पीसी में पहुंचे सिर्फ 2 पत्रकार, साढ़े तीन मिनट में बात खत्म

तीसरे चरण में बरलई से इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन के बीच 21 किलोमीटर लंबी लाइन दोहरीकरण की जा रही है। दूसरी लाइन लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से पहले देवास एंड तक बिछाई जा रही है। दोहरी लाइन बिछने से इंदौर-उज्जैन के बीच ट्रेनों को क्रॉसिंग के लिए जगह - जगह नहीं रोकना पड़ेगा। रतलाम रेल मंडल के प्रबंधक (डीआरएम) रजनीश कुमार ने बताया कि दिसंबर अंत तक कभी भी बरलई-इंदौर रेल लाइन का दोहरीकरण पूरा हो जाएगा। 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag