- दिल्ली में अर्श दल्ला गैंग के 2 शूटर गिरफ्तार

दिल्ली में अर्श दल्ला गैंग के 2 शूटर गिरफ्तार


नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में दिल्ली पुलिस  की स्पेशल सेल को गैंगस्टर्स के खिलाफ जारी मुहिम में बड़ी सफलता हाथ लगी है। खुफिया सूचना के आधार पर दिल्ली क्राइम ब्रांच ने बीती रात मयूर विहार इलाके में एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद अर्श दल्ला गैंग  के दो शूटरों को गिरफ्तार किया। फिलहाल, पुलिस दोनों शूटर से पूछताछ कर रही है। जानकारी मुताबिक दिल्ली क्राइम ब्रांच को अर्श दल्ला गैंग के सदस्यों को लंबे अरसे से तलाश थी।

अर्श डल्ला गैंग के 2 शूटर गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने देर रात हुई मुठभेड़ के  बाद दबोचा - Police arrested two shooters of arsh dalla gang from mayur  vihar area after encounter –

 

कई मामलों में इस गैंग के हाथ होने के संकेत पुलिस को मिले थे। दिल्ली में अर्श दल्ला गैंग पिछले कुछ सालों से काफी सक्रिय है। इस गैंग के शूटरों के तार कनाडा से भी जुड़े हैं। 8 अक्टूबर 2023 में दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने कनाडा में स्थित अर्श डल्ला-सुक्खा दुनेके गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। उनमें से एक पिछले साल मार्च में ब्रिटिश कबड्डी टीम के कप्तान संदीप नांगल अंबियान की हत्या में भी शामिल था। 

अर्श डल्ला गैंग के 2 शूटर गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने देर रात हुई मुठभेड़ के  बाद दबोचा - Police arrested two shooters of arsh dalla gang from mayur  vihar area after encounter –

ये भी जानिए..................

- जो रूट टी20 लीग में नहीं खेलेंगे, राजस्थान रायल्स को ‎दिया झटका

पंजाब के सबसे वांछित अपराधियों में से एक गैंगस्टर सुखदुल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके की 20 सितंबर को कनाडा के शहर विन्निपेग में अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी। अलग-अलग मामलों में जांच के दौरान सुक्खा से दल्ला गैंग के सुराग दिल्ली पुलिस को मिले थे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने करीब दो माह पूर्व खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला और सुक्खा दुनेके के बेहद करीबी हैरी मोड़ उर्फ हरजीत सिंह उसके साथी हैरी राजपुरा को गिरफ्तार किया था। दिल्ली के सरिता विहार से उस समय पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया था, जब वो फरीदाबाद में किसी से मिलने जा रहा था। दोनों भारत में गैंगस्टर टेरर मॉड्यूल का पूरा काम संभाल रहा था और एनआईए का भी वांटेड है।
अर्श डल्ला गैंग के 2 शूटर गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने देर रात हुई मुठभेड़ के  बाद दबोचा - Police arrested two shooters of arsh dalla gang from mayur  vihar area after encounter –

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag