- एआई से नहीं जाएंगी इंसानों की नौकरियां: बिल गेट्स

एआई से नहीं जाएंगी इंसानों की नौकरियां: बिल गेट्स


-माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बोले- इंसानों को काफी मदद मिलेगी


सैन फ्रांसिस्को। माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ) को लेकर के बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एआई से इंसानों की नौकरियां नहीं जाएंगी बल्कि उससे इंसानों को काफी मदद मिलेगा। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की वजह इंसान के सप्ताह में काम करने का समय कम हो जाएगा। 

Bill Gates said AI may not replace humans but make 3-day work week possible  - International news in Hindi - सप्ताह में तीन दिन काम करना होगा, इंसानों  की जगह नहीं सकता

बिल गेट्स ने बताया कि, ‘भविष्य में ऐसा कभी नहीं हो सकता है कि टेक्नोलॉजी इंसानों की जगह ले लेगा, बल्कि इसकी मदद से इंसानों के सप्ताह में तीन दिन काम करने का चलन की शुरुआत हो सकती है।’ बिल गेट्स ने एक कार्यक्रम में दौरान यह बात कही। उन्होंने यह भी संभावना जताई है कि एआई को आने वाला समाज अपना लेगा। गेट्स ने यह बताया कि इंसानों का जीवन सिर्फ नौकरी करने के लिए नहीं बना है बल्कि रचनात्मक कार्यों के लिए है। 

Bill Gates said AI may not replace humans but make 3-day work week possible  - International news in Hindi - सप्ताह में तीन दिन काम करना होगा, इंसानों  की जगह नहीं सकता

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से इंसानों के सप्ताह में काम करने के घंटे में कम हो सकते हैं। ऐसा भी संभावना है कि लोगों को हफ्ते में केवल तीन दिन या उससे भी कम काम करना पड़े…शायद ये ही ठीक रहेगा। गेट्स ने कहा कि, ‘ऐसा भविष्य आने वाला है कि जहां मशीनों की भारी जरूरत पड़ेगी, इस संभावना से इनकार नहीं कर सकते हैं। 

Bill Gates said AI may not replace humans but make 3-day work week possible  - International news in Hindi - सप्ताह में तीन दिन काम करना होगा, इंसानों  की जगह नहीं सकता

ये भी जानिए..................

- हमास प्रतिदिन 10 बंधकों को छोड़े अन्यथा आगे नहीं बढ़ेगा युद्धविराम: नेतन्याहू

इसे इंसानों को कम काम करने की जरूरत पड़ेगी, लेकिन यह नौकरियां नहीं खाएगा। बल्कि इसे हमेशा के लिए बदल देगा। लोगों के पास अधिक समय होगा तो लोग अपने लिए और अपनों के लिए समय निकाल पाएंगे, रचनात्मक कार्य करेंगे। इन सबसे परे यह भी जरूरी है कि एआई का पॉजिटिव उपयोग हो। सरकार और समाज दोनों इसका समर्थन भी करें। मालूम हो कि बिल गेट्स शुरुआती समय से ही एआई के समर्थक रहे हैं। कार्यक्रम के दौदारन उन्होंने प्रमुखता से एआई के कई पहलुओं पर चर्चा की। 
Bill Gates said AI may not replace humans but make 3-day work week possible  - International news in Hindi - सप्ताह में तीन दिन काम करना होगा, इंसानों  की जगह नहीं सकता

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag