- मैच के अंत में कभी-कभी दो ओव्हर ही खेलने को ‎मिलेंगे : ‎रिंकू ‎सिंह

मैच के अंत में कभी-कभी दो ओव्हर ही खेलने को ‎मिलेंगे : ‎रिंकू ‎सिंह


-तेजतर्रार बल्लेबाज ने मैच फिनिशर की भूमिका पर ‎दिया अपना ‎रिएक्शन


तिरुअनंतपुरम । भारतीय टीम के तेजतर्रार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने मैच फिनिशर की भूमिका पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा ‎कि अंत में या तो पांच- छह ओव्हर या ‎फिर दो ओव्हर ही खेलने को ‎मिलेंगे। हालां‎कि उन्होंने यह भी कहा ‎कि में अपनी पोजीशन को लेकर शांत हूं। बता दें ‎कि भारत ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से करारी शिकस्त देकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। ऋतुराज गायकवाड़ (43 गेंद में 58 रन), यशस्वी जायसवाल (25 गेंद में 53 रन) और ईशान किशन (32 गेंद में 52 रन) ने शानदार अर्धशतक लगाए।

रिंकू सिंह ने लगाया विनिंग 6, फिर भी नहीं जुड़े उनके खाते में 6 रन, जानें  इसके पीछे की कहानी

बाद में रिंकू सिंह ने नौ गेंद में ताबड़तोड़ नाबाद 31 रन बनाए। उन्होंने अपनी आतिशी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस फॉर्मेट का अपना सबसे बड़ा स्कोर चार विकेट पर 235 रन बनाया। जवाब में भारत रवि बिश्नोई की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की पारी को 20 ओवर में नौ विकेट पर 191 रन पर रोक दिया। अर्धशकीय पारी के अलावा दो शानदार कैच लपकने वाले यशस्वी जायसवाल प्लेयर ऑफ द मैच बने। मैच के बाद तेजतर्रार पारी खेलने वाले रिंकू सिंह ने फिनिशर की भूमिका पर रिएक्शन दिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी रिंकू सिंह की दिल खोलकर तारीफ की।

रिंकू सिंह ने लगाया विनिंग 6, फिर भी नहीं जुड़े उनके खाते में 6 रन, जानें  इसके पीछे की कहानी

ये भी जानिए...................

- ईशान ने अपनी उम्र बताई 82 साल, फुटबॉल खेलने में हैं मा‎हिर

रिंकू सिंह ने लगाया विनिंग 6, फिर भी नहीं जुड़े उनके खाते में 6 रन, जानें  इसके पीछे की कहानी

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्कस स्टोइनिस ( 25 गेंद में 45 रन) और टिम डेविड (22 गेंद में 37 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 38 गेंद में 81 रन जोड़कर एक समय भारतीय टीम की धड़कने बढ़ा दी थीं लेकिन लगातार ओवरों में दोनों के आउट होते ही कंगारूओं के हौंसले पस्त हो गए। कप्तान मैथ्यू वेड ने नाबाद 42 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। मैच के बाद आतिशी पारी खेलने वाले रिंकू सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा ‎कि मैंने पांचवें नंबर पर बहुत ज्यादा बल्लेबाजी की है, इसलिए मैं अपनी पोजिशन को लेकर शांत रहता हूं। मैं बॉल के पिच होने की स्थिति के अनुसार उसे खेलना पसंद करता हूं। फिनिशर की भूमिका पर विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा ‎कि मुझे पता है कि मुझे कभीकभार 5-6 ओवर या 2 ओवर ही खेलने को मिलेंगे।
रिंकू सिंह ने लगाया विनिंग 6, फिर भी नहीं जुड़े उनके खाते में 6 रन, जानें  इसके पीछे की कहानी

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag