- संदिग्ध परिस्थितियों में श्रमिक की मौत, गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम

संदिग्ध परिस्थितियों में श्रमिक की मौत, गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम


पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर खुलवाया जाम
मालनपुर। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित पारस फेब प्लास्टिक कंपनी में बुधवार को एक श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों को साथ लेकर हरीराम की कुईया नेशनल हाईवे पर जाम लगा दियाद्य मृतक इंद्रसेन पुत्र जगराम कुशवाह निवासी कनीपुरा उम्र 36 साल क्षेत्र में संचालित पारस फेप प्लास्टिक कंपनी में लगभग 10 वर्षों से काम कर रहे  थे कल 29 नवम्बर 2023 को मृतक इंद्रसेन की तबीयत खराब हुई आनन फनन  में ग्वालियर बिरला अस्पताल मैं लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया तो परिजनों ने सब को हाईवे पर रखकर चक्का जाम कर दियाद्य देर रात्रि लगभग 12:30 बजे तक जाम की स्थिति बनी रही मौके पर पहुंचे गोहद एसडीएम अंकुर रवि गुप्ता, गोहद एसडीओपी सौरभ कुमार के अलावा मालनपुर ,गोहद, चौराहा, एंडोरी थाने का पुलिस बल मौजूद रहा।  अधिकारियों ने मृतक श्रमिक के परिजनों से आचार संहिता का हवाला दिया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया तब कहीं जाकर जाम खोलने को तैयार हुए तो वही कंपनी मालिक असलम खान ने श्रमिक के परिजनों को 2 लाख की राहत राशि देने का लिखित आश्वासन दियाद्य तो वहीं प्रशासन की तरफ से कहा गया कि संबल योजना के तहत सरकार द्वारा सहायता दिलाई जाएगी।
इनका कहना है :
अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि किन कारडों से मौत हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जाता जा सकता है अगर कोई  घटना घटित हुई है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सौरभ कुमार एसडीओपी गोहद
2. संबल योजना के तहत जो भी सहायता राशि होगी वह दिलाई जाएगी।
अंकुर रवि गुप्ता एसडीएम गोहद

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag