नई दिल्ली । केटीएम कंपनी ने ग्लोबल बाइक मार्केट में एक बार फिर बड़ा धमाका कर दिया है। कंपनी ने पूरी तरह से एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च की है। यहां पर हम बात कर रहे हैं नई जनरेशन की 1390 सुपर डयूक आर की। कंपनी ने इस बार बाइक में एलसी-8 इंजन का यूज किया है। इसके साथ मोटरसाइकिल का डिस्प्लेसमेंट 1350 सीसी तक बढ़ गया है। वहीं बाइक की पावर और टॉर्क भी इंप्रूव हुए हैं। इससे पहले सुपर ड्यूक में कंपनी 1290 सीसी में इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ अवेलेबल थी। बाइक की वी ट्विन मोटर अब 188 बीएचपी की पावर और 145 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। मोटरसाइकिल के इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ अटैच किया गया है।
बाइक में अब नया कैम शिफ्ट सिस्टम दिया गया है जो मोटरसाइकिल के टॉर्क और पावर को पूरी तरह से डिस्ट्रीब्यूट करने में सक्षम है जिसके चलते पावर लॉस काफी हद तक कम हो गया है। वहीं एयरबॉक्स को भी नया दिया गया है और थ्रॉटल बॉडी भी बदल दी गई है। बाइक का ब्रेकिंग सेटअप पूरी तरह से पुराना है और इसको 1290 सुपर ड्यूक से ही लिया गया है। इसका सस्पेंशन भी पुरानी मोटरसाइकिल से ही लिया गया है। बाइक के वेट की बात की जाए तो ये 200 किलोग्राम है। बाइक के डिजाइन को भी पूरी तरह से बदल दिया गया है। इसमें अब नया 17.5 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलेगा। वहीं अलॉय व्हील भी बदल दिए गए हैं।
वहीं लीन-सेंसिटिव ट्रैक्शन कंट्रोल, टीपीएमएस, टीएफटी स्क्रीन सहित ढेरों फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही बाइक में क्रूज कंट्रोल, एंटी-व्हीली कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल और केटीएमकनेक्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।मोटरसाइकिल में वर्टिकल हेडलैंप क्लस्टर देखने को मिलेंगे। वहीं प्रोजेक्टर लेंस यूनिट के साथ ही स्लिम एलईडी डीआएल दिए गए हैं। बाइक में नए विंगलेट्स दिए गए हैं। मोटरसाइकिल में अब आपको 5 ड्राइविंग मोड्स मिलेंगे। इसमें रेन, स्ट्रीट, स्पोर्ट, परफॉर्मेंस और ट्रैक शामिल हैं।