मुंबई, । महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ता राज्य भर में दुकानों तथा प्रतिष्ठानों पर मराठी में बोर्ड लगाने के लिए आक्रामक हो गए हैं। ऐसे में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे शनिवार सुबह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलने उनके सरकारी आवास वर्षा पर पहुंचे. इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं. हालांकि, मनसे ने साफ किया है कि यह मुलाकात मराठी बोर्ड और टोल मुद्दे को लेकर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने शनिवार सुबह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री के सरकारी आवास वर्षा पर दोनों नेताओं के बीच बैठक हुई. इस मौके पर राज ठाकरे के साथ मनसे विधायक राजू पाटिल भी मौजूद थे. मनसे के कार्यकर्ता राज्य भर में दुकानों पर मराठी में बोर्ड लगाने को लेकर आक्रामक हो गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मनसे ने मराठी बोर्डों के लिए मुहिम शुरू कर दी है और बोर्ड नहीं लगाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है. साथ ही कुछ दिन पहले टोल बंदी को लेकर मनसे ने फिर आक्रामक रुख अपनाया था. बताया जा रहा है कि इन्हीं अहम मुद्दों पर राज ठाकरे और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच ये मुलाकात हुई.