पहले राउड में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट रुझान के अनुसार सिकराय विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा से विक्रम बंशीवाल 2470 मतो से आगे जबकि कांग्रेस प्रत्याशी ममता भूपेश पीछे चल रही है । गंगापुर सिटी विधानसभा का पहला राउंड पूरा हुआ यहा कांग्रेस के रामकेश मीणा आगे चल रहे है ।बीकानेर में पश्चिम पहले राउंड में भाजपा 1108 वोट से आगे चल रही है वहीं भाजपा के जेठानंद को मिले 5379 जबकि कांग्रेस बीडी कल्ला को 4271मिले । अब भागचंद टकड़ा 3300 मतों से पीछे बताये गये। पहले राउंड में
पाली के बांगड़ कॉलेज में मतगणना हुई प्रारंभ हुई जहां भीमराज भाटी 3577, ज्ञानचंद पारख 3338, 189 से कांग्रेस आगे
दौसा विधानसभा मतगणना का पहला राउंड समाप्त हुआ जहां कांग्रेस के मुरारी लाल मीणा आगे चल रहे थे। जयपुर जिले में चाकसू और विद्याधर नगर को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर भाजपा पीछे चल रही है।