नई दिल्ली,। कांग्रेस नेता व स्टार प्रचारक राहुल गांधी ने चुनाव परिणामों व रुझानों को लेकर कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं, इस के बाद विचारधारा की लड़ाई आग भी जारी रहेगी। आज रविवार को चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों व रुझान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी।
रात होते-होते मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के विधानसभा चुनावों के नतीजे साफ हो गए, जिसके बाद राहुल ने यह बयान दिया है। दरअसल राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं, विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने तेलंगाना के लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम जरूर पूरा करेंगे। यहां आपको बतलाते चलें कि प्रजालु का अर्थ ऐसे लोग होता है जो आम लोगों के लिए काम करते हैं।