- मप्र में विधानसभा चुनाव जीते पांच सांसदों ने दिया इस्तीफा

मप्र में विधानसभा चुनाव जीते पांच सांसदों ने दिया इस्तीफा


नरेंद सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, रीति पाठक और उदय प्रताप करेंगे राज्य की राजनीति

 
भोपाल। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा ने भले ही मुख्यमंत्री को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं। लेकिन इन राज्यों में विधानसभा चुनाव लड़कर जीतने वाले पार्टी के 10 सांसदों ने अपनी-अपनी सांसदी छोड़ दी है। जिन बड़े नामों ने अपनी संसद सदस्यता छोड़ी है, उनमें केंद्रीय मंत्री  नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल और राज्यवर्धन राठौड़ के नाम शामिल हैं।हम बता दें कि, भाजपा ने तीन केन्द्रीय मंत्रियों सहित सात सांसदों को मप्र विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारा था। इनमें केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और सांसद गणेश सिंह चुनाव हार गए हैं।

नरेंद्र तोमर, दीया कुमारी, राज्यवर्धन राठौड़... विधानसभा चुनाव जीतकर आए BJP  के 12 सांसदों ने छोड़ी संसद सदस्यता - These MPs of BJP who won assembly  elections will leave ...

ये भी जानिए...........

- खालिस्तानी आतंकी पन्नूं ने दी संसद पर हमले की धमकी दिल्ली पुलिस अलर्ट

नरेंद्र तोमर, दीया कुमारी, राज्यवर्धन राठौड़... विधानसभा चुनाव जीतकर आए BJP  के 12 सांसदों ने छोड़ी संसद सदस्यता - These MPs of BJP who won assembly  elections will leave ...

जिन सांसदों ने सांसद पद छोड़ा है, उनमें मध्य प्रदेश से विधानसभा चुनाव जीते केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, उदय प्रताप और रीति पाठक शामिल हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ से विधानसभा चुनाव जीते सांसद अरुण साव और गोमती साई और राजस्थान से राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी और किरोड़ी लाल मीणा ने सांसदी से इस्तीफा दे दिया है।जानकारी के अनुसार भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद इन सांसदों के दल को लेकर लोकसभा के अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति से मिलने पहुंचे और विधानसभा चुनाव जीते सांसदों के इस्तीफा सौंपे।
नरेंद्र तोमर, दीया कुमारी, राज्यवर्धन राठौड़... विधानसभा चुनाव जीतकर आए BJP  के 12 सांसदों ने छोड़ी संसद सदस्यता - These MPs of BJP who won assembly  elections will leave ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag