- यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा- विपक्ष सदैव चुनावी हार का बहाना ढूंढता है

यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा- विपक्ष सदैव चुनावी हार का बहाना ढूंढता है


बांदा । तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा  की जीत पर संतोष व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि विपक्ष सदैव चुनाव में मिली हार का बहाना ढूंढता है और बाद में सदैव ईवीएम मशीन पर दोषारोपण करता है। उन्होंने मंगलवार को प्रधानमंत्री के निजी सचिव ओमप्रकाश सिंह के पैतृक गांव निवाइच में रामचरितमानस में शामिल होने के बाद कहा कि यह कांग्रेस की पुरानी आदत है कि हार की ठीकरा ईवीएम पर फोड़े। 

यूपी के डिप्टी CM बृजेश पाठक बोले- हार के लिए EVM को कोसना विपक्ष की पुरानी  आदत - up deputy cm brijesh pathak said it is the old habit of the-mobile

ये भी जानिए...........

यूपी के डिप्टी CM बृजेश पाठक बोले- हार के लिए EVM को कोसना विपक्ष की पुरानी  आदत - up deputy cm brijesh pathak said it is the old habit of the-mobile

- CMS में इसरो स्पेस प्रदर्शनी का आज उद्घाटन करेंगे  उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन सत्ता लोलुपों का समूह और फ्लाप गठबंधन है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार सर्व समाज को साथ लेकर चल रही है।  गरीबों का जीवन स्तर उठाने में कामयाबी मिल रही है। जिससे जनमानस का विश्वास भाजपा के प्रति बढ़ा है। यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदाताओं का रुझान बढ़ा है। उपमुख्यमंत्री ने तहसील सभागार में मंडल के चारों जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक में बिंदुवार समीक्षा की और कहा कि बिना विशेष कारण के मरीज को रेफर करने पर कड़ी कारर्वाई होगी।
यूपी के डिप्टी CM बृजेश पाठक बोले- हार के लिए EVM को कोसना विपक्ष की पुरानी  आदत - up deputy cm brijesh pathak said it is the old habit of the-mobile

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag