भिण्ड। रौन थाना क्षेत्र के ग्राम बगिचपुरा में कुंआ के पास एक वृद्ध की लाश जब ग्रामीणों ने देखी तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले में मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार गुरुवार शाम 5.15 बजे सूचना मिली थी कि जनकसिंह दिवाकर पुत्र अंगनूप्रसाद उम्र 62 वर्ष निवासी बगिचापुरा जिसकी लाश कुंआ के पास डली हुई है तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पीएम के बाद पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।