- पाक टीम के लिए नस्लीय शब्द ‘पाकी के संबोधन पर ऑस्ट्रेलिया ने मांगी माफी

पाक टीम के लिए नस्लीय शब्द ‘पाकी के संबोधन पर ऑस्ट्रेलिया ने मांगी माफी


कैनबरा  । पाकिस्तानी टीम के लिए लाइव स्कोर पर प्रसारणकर्ताओं की भूल से नस्लीय शब्द ‘पाकी शब्द प्रयुक्त होने से विवाद उत्पन्न हो गया। बुधवार को मैच के शुरूआती दिन यह घटना हुई जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी और इसमें सुधार किया। ‘पाकी एक अपमानजक नस्लीय शब्द है। यह जन्म या वंश के आधार पर पाकिस्तान या दक्षिण एशियाई व्यक्ति के लिए इस्तेमाल किया जाता है। फॉक्स क्रिकेट ने ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान लाइव स्कोर पर

Pakistan Tour of Australia: पाकिस्तान के मैच में LIVE टीवी पर अचानक दिखी ये  चीज, हो गया बवाल - pakistan team referred as paki this racist word shown on  live tv during

पाकिस्तान टीम के लिए यह शब्द लिख दिया ‎जिसे एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने ‘एक्स पर पोस्ट कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार डैनी सईद की एक्स पर पोस्ट ने इस गलती की ओर ध्यान दिलाया और एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस गलती के लिए माफी मांगी है। 

ये भी जानिए...........

Pakistan Tour of Australia: पाकिस्तान के मैच में LIVE टीवी पर अचानक दिखी ये  चीज, हो गया बवाल - pakistan team referred as paki this racist word shown on  live tv during

- आरबीआई ने हॉस्पिटल-शिक्षा संस्थानों के लिए यूपीआई ट्रांजेक्शन सीमा बढ़ाई

सईद ने एक्स पर लिखा कि यह क्रिकेट आस्ट्रेलिया का स्पष्टीकरण है, ‘यह ग्राफिक एक डाटा प्रदाता की स्वचालित फीड थी जिसका इस्तेमाल पहले पाकिस्तान की टीम के लिए नहीं किया गया था। यह निश्चित रूप से खेदजनक है और जैसे ही इस गलती का पता चला, हमने तुरंत ही इसे ठीक कर दिया। पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने इस मैच में नाबाद 201 रन बनाये जिसके बाद टीम ने नौ विकेट पर 391 रन पर पहली पारी घोषित कर दी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री एकादश ने स्टंप तक दो विकेट पर 149 रन बनाए। 

Pakistan Tour of Australia: पाकिस्तान के मैच में LIVE टीवी पर अचानक दिखी ये  चीज, हो गया बवाल - pakistan team referred as paki this racist word shown on  live tv during

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag