नई दिल्ली । राज्यसभा सांसद डॉक्टर संदीप पाठक ने संसद में पराली से फैलने वाले प्रदूषण और फसलों की एमएसपी के अंतर को लेकर केंद्र सरकार से सवाल पूछा है। डॉ संदीप पाठक ने राज्यसभा में ये सवाल केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से सवाल पूछा। उन्होंने इस दौरान पराली की समस्या का स्थाई समाधान निकालने को लेकर अपनी बात कही। आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक में संसद में पराली जलाये जाने और एमएसपी का मुद्दा जोर शोर से उठाया है।
उन्होंने पंजाब की बात करते हुए कहा कि राज्य में धान और अन्य फसलों की एमएसपी में अंतर खत्म करने की कोशिश की जा रही है साथ ही पराली जलाने से रोकने के लिए कारगर कदम उठाये जा रहे हैं। संदीप पाठक ने कहा कि पंजाब में पराली जलाने से रोकने के लिए भगवंत मान सरकार किसानों को मुआवजा दे रही है।
साथ ही पंजाब सरकार फसलों की एमएसपी में अंतर खत्म करने के लिए भी लगातार प्रयासरत है। राज्यसभा में डॉ संदीप पाठक ने केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से यह पूछा कि जब भी प्रदूषण और पराली जलाने की बात आती है तो हमेशा किसानों पर सवाल खड़े किये जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि देश में कोई भी किसान अपनी मर्जी से पराली नहीं जलाना चाहता। जब भी कोई किसान पराली जलाता है तो सबसे पहले उसका खामियाजा उसे और उसके परिवार को होता है।