- आप सांसद संदीप पाठक ने संसद में उठाया पराली और एमएसपी का मुद्दा

आप सांसद संदीप पाठक ने संसद में उठाया पराली और एमएसपी का मुद्दा


नई दिल्ली । राज्यसभा सांसद डॉक्टर संदीप पाठक ने संसद में पराली से फैलने वाले प्रदूषण और फसलों की एमएसपी के अंतर को लेकर केंद्र सरकार से सवाल पूछा है। डॉ संदीप पाठक ने राज्यसभा में ये सवाल केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से सवाल पूछा। उन्होंने इस दौरान पराली की समस्या का स्थाई समाधान निकालने को लेकर अपनी बात कही। आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक में संसद में पराली जलाये जाने और एमएसपी का मुद्दा जोर शोर से उठाया है।

Punjab:संसद में पाठक ने उठाया पराली का मुद्दा, बोले- केंद्र करे उचित मुआवजे  का इंतजाम, खत्म होगी समस्या - Rajya Sabha Mp Sandeep Pathak Raised The  Issue Of Stubble Burning - Amar

 

 उन्होंने पंजाब की बात करते हुए कहा कि राज्य में धान और अन्य फसलों की एमएसपी में अंतर खत्म करने की कोशिश की जा रही है साथ ही पराली जलाने से रोकने के लिए कारगर कदम उठाये जा रहे हैं। संदीप पाठक ने कहा कि पंजाब में पराली जलाने से रोकने के लिए भगवंत मान सरकार किसानों को मुआवजा दे रही है।

ये भी जानिए...........

Punjab:संसद में पाठक ने उठाया पराली का मुद्दा, बोले- केंद्र करे उचित मुआवजे  का इंतजाम, खत्म होगी समस्या - Rajya Sabha Mp Sandeep Pathak Raised The  Issue Of Stubble Burning - Amar

- श्रीसंत की पत्नी ने गौतम गंभीर की परवरिश पर उठाए सवाल

 साथ ही पंजाब सरकार फसलों की एमएसपी में अंतर खत्म करने के लिए भी लगातार प्रयासरत है। राज्यसभा में डॉ संदीप पाठक ने केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से यह पूछा कि जब भी प्रदूषण और पराली जलाने की बात आती है तो हमेशा किसानों पर सवाल खड़े किये जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि देश में कोई भी किसान अपनी मर्जी से पराली नहीं जलाना चाहता। जब भी कोई किसान पराली जलाता है तो सबसे पहले उसका खामियाजा उसे और उसके परिवार को होता है।
Punjab:संसद में पाठक ने उठाया पराली का मुद्दा, बोले- केंद्र करे उचित मुआवजे  का इंतजाम, खत्म होगी समस्या - Rajya Sabha Mp Sandeep Pathak Raised The  Issue Of Stubble Burning - Amar

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag