नई दिल्ली। लोकसभा में संसद पर आतंकी हमले की बरसी के दिन घुसपैठ करने के एक आरोपी सागर शर्मा के रिश्तेदार ने उसका बचाव किया है। उन्होंनें आरोप लगाया है कि बड़े पद पर बैठे किसी व्यक्ति ने यह कांड करवाया है। सागर के मामा ने कहा है कि साजिश के तहत इस घटना में सागर का नाम घसीटा गया है। मीडिया से बात करते हुए सागर शर्मा के मामा प्रदीप ने कहा कि बड़े पद पर बैठे किसी व्यक्ति ने साजिश के तहत उसे इसमें फंसाया है।
उनके भांजे का इस तरह के कृत्य करने का कोई इतिहास नहीं रहा है और ना ही उसकी इतनी हैसियत है कि वह किसी से दूर प्रदेश में जाकर मिल सके। बता दें कि 27 वर्षीय सागर शर्मा उन दो घुसपैठियों में से एक है, जो बुधवार को लोकसभा में दर्शक दीर्घा से कूद पड़ा था और सदन के अंदर धुआं उड़ाया था। इस घटना से पूरे देश में सनसनी मच गई थी। गौरतलब है कि यह वारदात 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले की बरसी पर की गई है।
आरोपी सागर शर्मा के साथ लोकसभा में कूदने वाले दूसरे व्यक्ति की पहचान मनोरंजन डी के रूप में की गई है, जो मैसूर का निवासी है। वह इंजीनियरिंग कर चुका है और खेतीबारी में अपने पिता की मदद करता है। इन लोगों को भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा ने पास जारी करवाया था। इस घटना के बाद जब संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही शुरू हुई तो सदन के अंदर विपक्षी सदस्यों ने शर्म करो, शर्म करो के नारे लगाए। इसके बाद दोनों सदनों की कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया।