- सीएम भजन लाल शर्मा ने सुबह 7 बजे मैराथन को झंडी दिखायी

सीएम भजन लाल शर्मा ने सुबह 7 बजे मैराथन को झंडी दिखायी


जयपुर । स्वस्थ भारत मिशन के लिये वेदांता पिंकसिटी हॉफ मैराथन रविवार को जगतपुरा में हुई। इसमे सीएम भजन लाल शर्मा ने सुबह 7 बजे मैराथन को झंडी दिखायी। इस दौरान उन्होंने हजारों धावकों को आगे बढ़ने को उत्साहित किया। सीएम शर्मा ने कहा कि युवाओं को स्वस्थ रहकर देश में राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लेना चाहिए। यह मैराथन रन फॉर जीरो हंगर के महत्वपूर्ण उददेश्य से हो रही है।

Run For Zero Hunger:वेदांता पिंकसिटी हाफ मैराथन का फ्लैग ऑफ, मुख्यमंत्री ने  दिखाई हरी झंडी - Run For Zero Hunger: Flag Off Of Vedanta Pinkcity Half  Marathon, Cm Showed The Green Flag -

ये भी जानिए...................

Run For Zero Hunger:वेदांता पिंकसिटी हाफ मैराथन का फ्लैग ऑफ, मुख्यमंत्री ने  दिखाई हरी झंडी - Run For Zero Hunger: Flag Off Of Vedanta Pinkcity Half  Marathon, Cm Showed The Green Flag -

- अदाणी ग्रुप का घाटा कम होकर 64 बिलियन डॉलर रह गया

 इसमें 12 हजार से अधिक धावकों को एकजुट किया गया है। इससे एक लाख से अधिक जरूरतमंदों को भोजन दिया जाएगा। इस दौड़ में 21 किमी की हाफ मैराथन, 10 किमी की कूल रन और 5 किमी की ड्रीम रन कैटेगरी में धावकों ने दौड़ पूरी कर अपनी फिटनेस का संदेश दिया। इस अवसर पर वेदांता समूह व आयोजन से जुड़ी प्रिया अग्रवाल हेब्बर, आकर्ष हेब्बर, डॉ मूर, अरूण मिश्रा और डॉ मनोज सोनी उपस्थित रहे।
Run For Zero Hunger:वेदांता पिंकसिटी हाफ मैराथन का फ्लैग ऑफ, मुख्यमंत्री ने  दिखाई हरी झंडी - Run For Zero Hunger: Flag Off Of Vedanta Pinkcity Half  Marathon, Cm Showed The Green Flag -

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag