- दिल्ली गोपालदास बिल्डिंग में लगी भीषण आग मौके पर फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां

दिल्ली गोपालदास बिल्डिंग में लगी भीषण आग मौके पर फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां


नई दिल्ली ।  दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित गोपालदास बिल्डिंग के 11वें फ्लोर पर आग लगी है। मौके पर फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां मौजूद हैं। गोपालदास बिल्डिंग में कई कॉर्पोरेट कंपनियों के ऑफिस हैं। यहां बड़ी संख्या में लोग काम करते हैं। आग लगने के बाद से कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। दिल्ली के कनॉट प्लेस में गुरुवार को भीषण आग लग गई। यह आग गोपालदास बिल्डिंग के 11वें फ्लोर पर लगी है।

 

Gopaldas Building Fire: दिल्ली के Connaught Place में गोपाल दास बिल्डिंग  में लगी आग, कई दमकल गाड़ियां मौके पर | Gopaldas Building Fire: Fire broke  out in Gopal Das Building in Connaught

 आग की वजह से पूरे इलाके में धुंआ फैल गया। आग की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है। बिल्डिंग में आग लगने की वजह पता नहीं चल पाई है। माना जा रहा है कि शॉट सर्किट के चलते ही बिल्डिंग में आग लगी होगी। आग लगने के बाद फायर ब्रिडेग की टीम ने वहां काम कर रहे कर्मचारियों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला।

Gopaldas Building Fire: दिल्ली के Connaught Place में गोपाल दास बिल्डिंग  में लगी आग, कई दमकल गाड़ियां मौके पर | Gopaldas Building Fire: Fire broke  out in Gopal Das Building in Connaught

ये भी जानिए..........

- अरविंद केजरीवाल के लिए कानून से ऊपर विपश्यना है

इसमें कई महिलाएं भी थीं। बता दें कि गोपालदास बिल्डिंग में कई कॉर्पोरेट कंपनी और बैंकों के ऑफिस हैं। जब ऑफिस का लंच टाइम चल रहा था। उस वक्त ही गोपालदास बिल्डिंग में आग लगी है। आग लगने के बाद से बिल्डिंग में भगदड़ मच गई। लोग निकलकर सड़क पर बाहर आ गए। मालूम हो कि कनॉट प्लेस को दिल्ली का दिल कहा जाता है। ये कॉफी पॉश एरिया हैं। यहां पर कई बड़े कॉर्पोरेट कंपनियों के ऑफिस हैं। साथ ही कई ब्रांडेड कंपनियों के शोरूम हैं। यहां बड़ी संख्या में लोग मार्केट और घूमने के लिए आते हैं।
Gopaldas Building Fire: दिल्ली के Connaught Place में गोपाल दास बिल्डिंग  में लगी आग, कई दमकल गाड़ियां मौके पर | Gopaldas Building Fire: Fire broke  out in Gopal Das Building in Connaught

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag