विकसित भारत संकल्प यात्रा भोपाल के हुज़ूर विधानसभा के गांव-गांव पहुंच रही है। जिसमें बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा शामिल हुए। जहां शर्मा किसानों के साथ ड्रोन से खेतों में दवाई का छिडक़ाव करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले जनता सरकार के पास जाती थी, लेकिन यह मोदी सरकार है जो जनता के द्वार-द्वार जा रही है।बता दें कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रदेश के गांवों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ग्रामीणों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। लोगों को योजनाओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही उनके बीच जागरुकता सामग्री का वितरण भी किया जा रहा है।