- कोरोना के साथ स्वाइन फ्लू की दस्तक

 

१महिला में पाए गए लक्षण, मेडीकल में भर्ती 


जबलपुर, । कोरोना के बाद अब स्वाईन फ्लू ने भी दस्तक दे दी है। अब तक कोरोना से पीड़ित दो महिला सामने आई है। अब स्वाईन फ्लू पीड़ित भी सामने आ गया है। एक  ४३ वर्षीय महिला में स्वाईन फ्लू के लक्षण पाये गए जिसे उपचार के लिए नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

जबलपुर में कोरोना के साथ ही स्वाइन फ्लू का बढ़ रहा खतरा, एक मरीज की हुई  पुष्टि

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला को सर्दी.बुखार के कारण परिजनों ने निजी अस्पताल में भरती कराया था। डाक्टरों ने महिला का सेम्पल जांच के लिए मेडिकल स्थित क्षेत्रीय जनजाति आयुर्विज्ञान अनुसंधान भेजा, जहां महिला की स्वाइन फ्लू रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद परिजनों ने महिला को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों का कहना है कि मौसम में हो रहे बदलाव के चलते सर्दी.जुकाम के मरीज सामने आ रहे है, 

जबलपुर में कोरोना के साथ ही स्वाइन फ्लू का बढ़ रहा खतरा, एक मरीज की हुई  पुष्टि

ये भी जानिए...................

- एक दिन में १ हजार से अधिक लोग बनायेंगे रक्तदान का वर्ल्ड रिकॉर्ड

जिन लोगों को दमा या श्वांस की बीमारी है उन्हें इस प्रकार का इन्फ्लूएंजा होने का ज्यादा खतरा रहता है। ऐसे में अगर लंबे समय से सर्दी जुकाम या सांस चलने की बीमारी है तो वह चिकित्सक को तुरंत दिखाए, जिससे कि समय पर उपचार किया जा सकें। डाक्टरों का यह भी कहना है कि सर्दी के मौसम में स्वाइन फ्लू तेजी से फैलता है। अगर सर्दी खांसी के लक्षण आते है, तो तुरंत ही डॉक्टर को दिखाए। गौरतलब है कि इसके पहले नार्वे से आई ६९ वर्षीय वृद्धा की रिपोर्ट भी कोरोना पाजिटिव आई है। कोरोना पाजिटिव इसके बाद स्वाइन फ्लू का मरीज सामने आने के कारण स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बरत रहा है। 
जबलपुर में कोरोना के साथ ही स्वाइन फ्लू का बढ़ रहा खतरा, एक मरीज की हुई  पुष्टि

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag