- मेसी और रोनाल्डो की टीमों के बीच फरवरी में होगा मुकाबला

मेसी और रोनाल्डो की टीमों के बीच फरवरी में होगा मुकाबला


फोर्ट लॉडरडेल ।  अगले साल फुटबॉल प्रशंसकों को लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीमें के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। मेसी की टीम सउदी अरब में रियाद में सीजन कप खेलेगी। इसमें उसका मुकाबला रोनाल्डो की टीम अल नासर से एक फरवरी को होगा। सउदी प्रो लीग में ये दोनों क्लब शीर्ष पर बने हुए हैं। 

Lionel Messi Cristiano Ronaldo Clash Date Venue Schedule Inter Miami Vs Al  Nassr In Riyadh Season Cup | Messi Vs Ronaldo: एक बार फिर आमने-सामने होंगे  मेसी और रोनाल्डो, फरवरी में अल

 

वहीं इंटर मियामी के खेल निदेशक क्रिस हेंडरसन ने कहा, ‘इन मैचों से हमें नये सत्र के लिए तैयारी में सहायता मिलेगी । अल हिलाल के खिलाफ हमें अपनी क्षमताओं के आंकलन का अवसर मिलेगा। मेसी और रोनाल्डो क्लब के बीच अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में 35 बार मुकाला हुआ है। इसमें से मेसी की टीम ने 16 और रोनाल्डो की टीम ने 10 मैच जीते हैं।  

ये भी जानिए..........

Lionel Messi Cristiano Ronaldo Clash Date Venue Schedule Inter Miami Vs Al  Nassr In Riyadh Season Cup | Messi Vs Ronaldo: एक बार फिर आमने-सामने होंगे  मेसी और रोनाल्डो, फरवरी में अल

- ब्रिस्बेन इंटरनेशनल से वापसी करेंगी ओसाका

इन मैचों में मेसी ने 21 गोल किए जबकि 12 गोल करने में उन्होंने सहायता की। रोनाल्डो ने 20 गोल किए और एक में उनकी भूमिका रही। मेसी और रोनाल्डो के बीच बार्सीलोना और रीयाल मैड्रिड की ओर से खेलते हुए कई बार मुकाबला हुआ है। 
Lionel Messi Cristiano Ronaldo Clash Date Venue Schedule Inter Miami Vs Al  Nassr In Riyadh Season Cup | Messi Vs Ronaldo: एक बार फिर आमने-सामने होंगे  मेसी और रोनाल्डो, फरवरी में अल

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag