- ज्ञानोदय विद्यालय में विज्ञान मॉडल की प्रदर्शनी का आयोजन


इलेक्ट्रॉनिक्स और रोबोटिक्स के मॉडल रहे सराहनीय


सागर । क्यूरियस लर्निंग लैब्स गुरुग्राम के तत्वाधान में प्राचार्य श्री अशोक असाटी के निर्देशन और श्रीमती शालिनी जैन के मार्गदर्शन में शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय में पांच दिवसीय नर्चर प्रोग्राम रोबोटिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। श्रीमती जैन ने बताया कि यह राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला है जो संभाग में सबसे पहले ज्ञानोदय विद्यालय में आयोजित की गई।

 

 

जिसमें विद्यालय के कक्षा 9से 12 के 227 छात्र छात्राओं ने सक्रिय प्रतिभागिता करते हुए कार्यशाला के समापन अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक्स और रोबोटिक तकनीक से संबंधित मॉडल की प्रदर्शनी लगाकर प्रमाण पत्र भी अर्जित किये।कार्यशाला प्रमुख श्री प्रियम सक्सेना ने बताया कि इस कार्यशाला से छात्र  छात्राओं को अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक्स और रोबोटिक्स तकनीकी , ए आई के बारे में जानने और समझने का अवसर मिला।

ये भी जानिए..........

- दिल्ली में छाया मप्र भाजपा संगठन

साथ ही उद्यमिता और स्टार्ट-अप के बारे में भी सीख मिली।  छात्र छात्राओं ने रोबोटिक्स माइक्रो कंट्रोलर, सेंसर के बारे मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। संस्था प्राचार्य श्री अशोक असाटी ने  विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं से मॉडल के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि नई तकनीकी से रूबरू कराने के मकसद से ही इस कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस अवसर पर शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज सागर से पधारे हुए अतिथियों ने कहा कि छात्र छात्राओं का ज्ञान बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए, जिससे उन्हें  सीखने और समझने में मदद मिलती है।कार्यशाला के समापन कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन श्रीमती शालिनी जैन के द्वारा किया गया।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag