कराची । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज ने कहा है कि किसी भी खिलाड़ी को उसकी मनमर्जी के खिलाफ जबरन आराम नहीं दिया जाएगा। वहाब रियाज ने ये बात इसलिए कही क्योंकि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने उनसे कहा था कि न्यूजीलैंड दौरे के लिए उन्हें जबरन आराम दिया जा सकता है। पाक टीम को न्यूजीलैंड दौरे में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।
बाबर और रिजवान अभी टीम साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। पाक टीम 12 जनवरी से ऑकलैंड में शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड जाएगी। पाक टीम के पर्थ में पहला टेस्ट 360 रन से हारने के बाद इस प्रकार की खबरें आईं थी कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में आजम और रियाज को आराम दिया जा सकता है।
माना जा रहा है कि इसके बाद दोनों ही खिलाड़ियों ने रियाज को फोन किया था और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के बारे में बात की थी। बाबर और रिजवान ने मुख्य चयनकर्ता से साफ कहा कि उन्होंने कभी भी आराम नहीं मांगा था क्योंकि वे अच्छा खेल रहे हैं। इसके बाद भी इस प्रकार की बातें आ रही हैं कि फिर उन्हें न्यूजीलैंड दौरे के लिए आराम दिया जा सकता है। वहीं रियाज ने कहा कि कि उन्होंने पहले आराम देने की बात कही थी पर अब वह ऐसा नहीं करेंगे।