नई दिल्ली । दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने रविवार को कोविड महामारी के समय लोगों का इलाज करने के समय कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवाने वाले तीन कोरोना योद्धा के परिवारों से मुलाकात की। गोपाल राय ने तीनों कोरोना योद्धाओं केपरिजनों को मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल की ओर से एक-एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि का चेक सौंपा इस दौरान गोपाल राय ने बताया कि कोरोना वॉरियर संदीप कुमार शर्मा कैट्स में,
कृष्ण पाल गुरुनानक आई सेंटर में और पूनम नागर जीटीबी हॉस्पिटल में कार्यरत थे। ये सभी अपनी ड्यूटी निभाते हुए कोरोना के शिकार हो गए। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने तीनों कोरोना योद्धा, संदीप कुमार शर्मा के परिवारजनों से मिलने नवीन शाहदरा गये, कृष्ण पाल के परिवारजनों से मिलने ताहिरपुर पहुंचे तो पूनम नागर के परिवारजनों से मिलने जीटीबी एन्क्लेव गये। इस दौरान गोपाल राय ने उन्हें एक-एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि का चेक सौंपा।